Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने उठाया अहम कदम, सभी स्कूली शिक्षकों की प्रोफाइल नोटिस बोर्ड पर होगी चस्पा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बच्चों की सुरक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने उठाया अहम कदम, सभी स्कूली शिक्षकों की प्रोफाइल नोटिस बोर्ड पर होगी चस्पा 

देहरादून। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशन स्कूल में हुई घटना के बाद राज्य के सभी स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों को इस बात के निर्देश दिए हैं कि स्कूल में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों की पूरी जानकारी नोटिस बोर्ड पर चस्पा होनी चाहिए। प्रोफाइल में उनके नाम और फोटो के अलावा पिता का नाम, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता, कार्य करने की अवधि, पता एवं मोबाइल नंबर भी अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा। शिक्षा विभाग ने इस काम के लिए समयसीमा तय कर दिए हैं। 

स्कूलों में सुरक्षा अहम

गौरतलब है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में  प्रद्युम्न नाम के मासूम बच्चे की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही राज्य के सभी स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अब शिक्षा विभाग ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए स्कूल में काम करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों की प्रोफाइल चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। विभाग का मानना है कि इस कदम से सभी कार्मिकों की पहचान हो सकेगी। इसका एक मकसद विद्यालय परिसर में बाहरी व संदिग्ध लोगों के प्रवेश को रोकना भी है। इससे यह भी पता लग जाएगा कि विद्यालय में जो अध्यापक या कार्मिक नियुक्त है, उनके स्थान पर कोई अन्य तो काम नहीं कर रहा है। 

ये भी पढ़ें - राज्य में आमलोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं, कल एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे 80 हजार कर्मचारी

27 सितंबर तक पूरा करना होगा काम


आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने इसके लिए डेडलाइन भी तय कर दी है। सर्व शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि सभी स्कूलों को यह काम 27 सितंबर तक पूरा करना होगा। इससे संबंधित पत्र सभी स्कूलों को भेज दिए गए हैं। 

गैर प्रशिक्षित स्टाफ पर भी नजर 

शिक्षा विभाग के इस कदम को शिक्षा व्यवस्था में सुधार की तरफ भी एक कदम माना जा रहा है। प्रोफाइल चस्पा होने से स्कूल में गैर प्रशिक्षित शिक्षकों पर भी लगाम लग सकेगी। प्रोफाइल में स्कूल को इस सूचना में शिक्षकों की योग्यता की पूरी जानकारी देनी होगी। शिक्षा विभाग का मानना है कि ऐसा करने से लोगों को भी शिक्षकों के बारे में जानकारी मिल पाएगी।

Todays Beets: