Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एनआईटी के स्थानांतरण मामले में कूदे अवकाश प्राप्त कर्मचारी संगठन, दी आंदोलन की चेतावनी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एनआईटी के स्थानांतरण मामले में कूदे अवकाश प्राप्त कर्मचारी संगठन, दी आंदोलन की चेतावनी

देहरादून। एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के स्थानांतरण को लेकर अब अवकाश प्राप्त कर्मचारी विकास संगठन भी इस मामले में कूद गया है। संगठन का कहना है कि अगर जल्दी ही सुमाड़ी में एनआईटी का निर्माण नहीं होता है तो वे आंदोलन करेंगे। गौर करने वाली बात है कि एनआईटी के स्थाई परिसर का निर्माण काफी समय से लंबित है जबकि सुमाड़ी के लोगों ने इसके लिए भूमिदान किया है। बता दें कि पिछले दिनों हाईकोर्ट ने एनआईटी श्रीनगर को कहीं और शिफ्ट करने के मामले में केंद्र सरकार, राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार और एनआईटी को 3 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा था। 

गौरतलब है कि सुमाड़ी में स्थाई परिसर के निर्माण के लिए हजारों पेड़ काटे चुके हैं और यहां तक की चाहरदीवारी का निर्माण हो चुका है। इसके बावजूद मौजूदा समय में एनआईटी को कहीं और शिफ्ट करने की साजिश की जा रही है। इसमें स्थानीय प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध है। संगठन के लोगों ने एनआईटी प्रबंधन की खुफिया जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही यहां परिसर के निर्माण का काम शुरू नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर बाध्य हो गए है। 

ये भी पढ़ें - NIT के स्थानांतरण पर हाईकोर्ट ने केंद्र- राज्य और एनआईटी को 3 सप्ताह में जवाब देने को कहा


यहां बता दें कि एनआईटी को श्रीनगर से ऋषिकेश स्थानांतरित करने संबंधी फैसले को लेकर एनआईटी के एक पूर्व छात्र ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति आलोक सिंह की पीठ ने मामले की सुनवाई की। यहां बता दें कि पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने अपनी याचिका में कहा कि एनआईटी को बने 9 साल हो गए लेकिन अब तक इसका स्थायी भवन नहीं बन पाया है। छात्र लंबे समय से इसके स्थायी भवन की मांग कर रहे हैं लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

 

Todays Beets: