Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तरकाशी में भारी बारिश के बाद हुए हिमस्खलन में 3 लोग दबे, आपदा प्रबंधन टीम आज करेगी तलाश शुरू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तरकाशी में भारी बारिश के बाद हुए हिमस्खलन में 3 लोग दबे, आपदा प्रबंधन टीम आज करेगी तलाश शुरू

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में भी मौसम की मार पड़नी शुरू हो गई है। उत्तरकाशी जिले के ढाटमीर इलाके में हिमस्खलन में 3 लोगों के दबने से मौत हो गई है। तहसील प्रशासन की ओर से बताया गया है कि तीनों भेड़ की तलाश में जंगल गए थे। 2 अन्य लोग वहां से सुरक्षित लौटने में कामयाब रहे। तहसील प्रशासन ने बताया कि बीते दिनों जंगल में चरने गई भेड़ों के गायब होने के बाद ये लोग उसे ढूंढ़ने गए थे। 

भेंड की तलाश

गौरतलब है कि ढाटमीर गांव के 5 लोग उच्च हिमालयी क्षेत्र से लगे पुस्टारा बुग्याल में अपनी भेड़ों को खोजने गए थे। इस दौरान रात को वहां तेज बारिश होने के कारण वहां हिमस्खलन होने लगा। हिमस्खलन की चपेट में आने से जगमोहन (33) पुत्र किताब सिंह, रामध्यान (22) पुत्र बिशन सिंह, कृतम दास (29) पुत्र स्यायबु दास की हिमखंड के नीचे दब गए। इस घटना की जानकारी हादसे में सुरक्षित बचे रूप सिंह और दूसरे साथी ने दी ग्रामीणों को दी। 

ये भी पढ़ें - नए साल में प्राईवेट व्यावसायिक वाहनों में सफर करना हो सकता है महंगा, 18 दिसंबर को होगा फैसला 


आपदा प्रबंधन टीम आज पहुंचेगी

बता दें कि मौसम खराब होने की वजह से बर्फ के नीचे दबे लोगों की तलाश शुरू नहीं हो पाई है। दबे लोगों को निकालने के लिए मौसम के साफ होने का इंतजार किया जा रहा है। थानाध्यक्ष का कहना है कि तीन लोगों के हिमस्खलन में दबने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस टीम भेज दी है, जबकि आपदा प्रबंधन की टीम बुधवार सुबह घटना स्थल के लिए रवाना होगी।  

Todays Beets: