Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नए साल में प्राईवेट व्यावसायिक वाहनों में सफर करना हो सकता है महंगा, 18 दिसंबर को होगा फैसला 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नए साल में प्राईवेट व्यावसायिक वाहनों में सफर करना हो सकता है महंगा, 18 दिसंबर को होगा फैसला 

देहरादून। नए साल के मौके पर अगर आप उत्तराखंड जाने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं। रोडवेज की तर्ज पर अब प्राईवेट गाड़ियों, टैक्सी, सिटी बस और आॅटो या विक्रम के किराए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। 18 दिसंबर को राज्य परिवहन प्राधिकरण साथ होने वाली बैठक में इस बात पर चर्चा हो सकती है।

निजी कंपनियों ने की किराया बढ़ाने की मांग

गौरतलब है कि रोडवेज परिवहन निगम ने अक्टूबर के महीने में किराए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी। इसके बाद कुमाऊं और गढ़वाल में सेवाएं देने वाली निजी परिवहन कंपनियां, टैक्सी यूनियन, सिटी बस, ऑटो-विक्रम यूनियन भी दस फीसदी किराया बढ़ाने की मांग रहे हैं। इसके बाद एसटीए ने आरटीओ पौड़ी की अध्यक्षता में एक 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है और एसटीए ने 18 दिसंबर को बैठक बुलाई है। यहां बता दें कि प्राईवेट व्यावसायिक वाहनों का किराया 2013 से नहीं बढ़ाया गया है। 

ये भी पढ़ें - राज्य की खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को दिए 3 महीने के अंदर विशेषज्ञो...

अभी ऐसे ले रहे किराया  


जीएमओ, टीजीएमओ, यातायात, रूपकुंड सहित अन्य परिवहन कंपनियों का किराया अभी तक एक रुपये पांच पैसा प्रति किलोमीटर निर्धारित है जबकि टैक्सी और मैक्सी का किराया 18 रुपये प्रति किलोमीटर निर्धारित है। वहीं दूसरी तरफ बस का किराया प्रति सवारी तय है जबकि टैक्सी और मैक्सी का किराया उसमें बैठने वाले सभी सवारियों के आधार पर तय है। इसी तरह सिटी का बस किराया एक से चार किमी तक 5 रुपये, चार से आठ किमी तक 7 रुपये निर्धारित है। अधिकतम 25 किलोमीटर का किराया 20 रुपये तय है।

पहले ही वसूल रहे हैं ज्यादा किराया

आरटीओ को विक्रम चालकों की ओर से ज्यादा किराया वसूलने की शिकायतें मिलती रही हैं। इसी तरह शहर के अन्य रूटों पर भी सवारियों से वसूली की जा रही है। एआरटीओ देहरादून अरविंद पांडेय ने बताया कि ऑटो-विक्रम का किराया 8 रुपये प्रति किलोमीटर तय है अगर कहीं इससे ज्यादा किराया वसूला जा रहा है तो कार्रवाई होगी। 

Todays Beets: