Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी में 25 लाख में तैयार होने वाला कमरा उत्तराखंड में बना 70 लाख का, अब होगी जांच

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी में 25 लाख में तैयार होने वाला कमरा उत्तराखंड में बना 70 लाख का, अब होगी जांच

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने अर्द्धकुंभ मेले के लिए तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार ने अर्द्धकुंभ मेला योजना के तहत हरिद्वार में 24 कमरों वाला अतिथि गृह का निर्माण 17 करोड़ रुपये में कराया है। वहीं यूपी सरकार के पर्यटन विभाग ने 100 कमरों वाले अतिथिगृह का निर्माण 25 करोड़ रुपये में कराया है, इसका मतलब यह हुआ कि एक कमरे में निर्माण में 25 लाख रुपये खर्च हुए जबकि उत्तराखंड सरकार द्वारा एक कमरे का निर्माण 70 लाख रुपये में कराया गया। इस मामले के सामने आने के बाद पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने इसकी जांच कराने की बात कही है। 

गौरतलब है कि राज्य सरकार के द्वारा अर्द्धकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं कके लिए सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कुंभ मेला योजना के तहत अतिथिगृह का निर्माण कराया गया है। बता दें कि साल अतिथिगृह का निर्माणकार्य तत्कालीन मुख्य सचिव राकेश शर्मा के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक था। 2015 में डीपीआर तैयार कर उन्होंने अर्द्धकुंभ मेला कार्ययोजना में सम्मिलित कराया था।

ये भी पढ़ें - सुरक्षाबलों के हाथ होंगे और मजबूत, सरकार खरीदेगी डेढ़ लाख रायफल और कार्बाइन


यहां गौर करने वाली बात यह है कि बीते 3 सालों में निर्माणकार्य में इस्तेमाल होने वाले सामानों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी होने के बावजूद यूपी सरकार एक कमरे का निर्माण 25 लाख में करवा रही है और उत्तराखंड सरकार 70 लाख खर्च कर रही है। ऐसे में यूपी की डीपीआर सामने आने के बाद प्रदेश के लोगों की आंखें आश्चर्य से खुली रह गईं कि दोनों सरकारों के निर्माणकार्य में इतना ज्यादा अंतर कैसे आ रहा है? इस बड़े अंतर के सामने आने के बाद उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मामले की जांच कराने की बात कही है। 

वहीं यूपी सरकार ने हरिद्वार में अलकनंदा होटल के सामने ही 100 कमरों वाले अतिथिगृह के निर्माण को मंजूरी दे दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि 2 साल के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। 

Todays Beets: