Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

महज 13 साल के भारतीय ‘आदित्यन’ ने दुबई में दिखाया कमाल, बने साॅफ्टवेयर कंपनी के मालिक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
महज 13 साल के भारतीय ‘आदित्यन’ ने दुबई में दिखाया कमाल, बने साॅफ्टवेयर कंपनी के मालिक

नई दिल्ली। भारतीय छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया है। दुबई में रहने वाले महज 13 साल के केरल निवासी आदित्यन ने इस बात को पूरी तरह से सही कर दिखाया है। आदित्यन ने साॅफ्टवेयर विकसित की कंपनी का मालिक बन गया है। बता दें कि आदित्यन का कंप्यूटर से लगाव महज 5 साल की उम्र में ही शुरू हो गया था। तकनीक के इस जादूगर ने 13 साल की उम्र में अपनी कंपनी ‘ट्रिनेट सॉल्यूशंस’ की शुरुआत की है। ट्रिनेट के कुल तीन कर्मचारी हैं जो आदित्यन के स्कूल के दोस्त और खुद छात्र हैं। आदित्यन ने बताया कि जब वह सिर्फ 9 साल के थे तब उन्होंने एक आशीर्वाद नाम का ब्राउजर बनाया था। यह वेब ब्राउजर गूगल क्रॉम की तरह ही काम करता था जबकि इसमें फीचर्स काफी कम थे लेकिन पैसों की कमी के कारण यह एप कभी लाइव नहीं हो सका।

गौरतलब है कि अपने पहले एप के कामयाब नहीं होने के बाद खिलौनों से खेलने की उम्र में ही आदित्यन ने कड़ी मेहनत शुरू कर दी और 9 साल की उम्र में ही अपना पहला मोबाइल ऐप्लिकेशन बना कर सबको हैरान कर दिया था। फिलहाल वह 13 साल का है और सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट कंपनी का मालिक बन चुका है। आदित्यन के अनुसार, ‘मुझे एक स्थापित कंपनी बनाने का मालिक बनने के लिए 18 की उम्र को पार करना होगा। हालांकि हम अभी से एक कंपनी के तौर पर काम करने लगे हैं। आदित्यन की कंपनी ने अब तक 12 से ज्यादा क्लाइंट्स के साथ काम किया है और उन्हें अपनी डिजाइन और कोडिंग सर्विस पूरी तरह मुफ्त में दी हैं।’


ये भी पढ़ें - BREAKING NEWS: सिख विरोधी दंगे में सज्जन कुमार दोषी, मिली उम्रकैद की सजा, 34 साल बाद कांग्रेस...

यहां बता दें कि केरल के थिरूविला में पैदा हुए आदित्यन 5 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ दुबई आ गए थे। यहां आने के बाद उनके पिता ने सबसे पहले उनका परिचय बीबीसी टाइपिंग वेबसाइट से कराया। यह वेबसाइट बच्चों के लिए ही बनाई गई थी। बतौर आदित्यन महज 6 साल की उम्र में यूट्यूब पर स्पेलिंग टेस्ट और कार्टून देखते हुए कंप्यूटर से लगाव हो गया था। 

Todays Beets: