Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आर्थिक तंगी से परेशान ब्रिएन ने स्कूल बस को बनाया अपना घर, दुनिया के लिए बने मिसाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आर्थिक तंगी से परेशान ब्रिएन ने स्कूल बस को बनाया अपना घर, दुनिया के लिए बने मिसाल

दुनिया में अनेक लोग ऐसे हैं जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है। कई बार लोगों को कुछ परेशानियों के चलते भी अपना घर छोड़ना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसी ही एक व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी खराब आर्थिक स्थिति कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से आज वह लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं।

बस को दी घर की शक्ल

दरअसल ये बात है अमेरिका के सिएटल शहर की है। यहां रहने वाले ब्रिएन और उनकी पत्नी के पास घर का किराया देने के लिए पैसे नहीं थे। इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया कि आज वे स्थानीय लोगों के साथ दुनिया के लिए मिसाल बने हुए हैं। ब्रिएन ने घर की कमी को दूर करने के लिए एक पुरानी स्कूल बस खरीदी और उसे दे डाला घर की शक्ल।


कम खर्च में बेहतरी जिन्दगी जीने का तरीका

आपको बता दें कि ब्रिएन पेशे से एयरोस्पेस मैकेनिक हैं। उन्होंने अपने हुनर से बस को एक साल में घर की शक्ल में ढाल दी। अब वे अपने परिवार के साथ इसी बस में रहते हैं। बस में सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद है। ब्रिएन और उनकी पार्टनर स्र्टाला के तीन बच्चे भी हैं। बच्चे अभी काफी छोटे हैं इस वजह से वे इसी में रह रहे हैं। ब्रिएन का कहना है कि अभी इसे और विकसित करने के विकल्प मौजूद हैं। इस बस के अंदर का दृश्य देखकर बिल्कुल ऐसा नहीं लगता कि आप कि सामान्य घर में नहीं रह रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि वे मन के मुताबिक अपने रहने की जगह बदल लेते हैं। दूसरी तरफ ब्रिएन और स्र्टाला लोगों को इस बात की भी शिक्षा देते हैं कि कम खर्च में भी बेहतर जिन्दगी जी जा सकती है।   

Todays Beets: