Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बच्चे के खाने की लत से परेशान मां-बाप कर्ज में डूबे, अब होगी सर्जरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बच्चे के खाने की लत से परेशान मां-बाप कर्ज में डूबे, अब होगी सर्जरी

मोटापा अपने आप में एक बहुत बड़ी बीमारी है। इसे कम करने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। आपने किसी ऐसे बच्चे के बारे में सुना है जिसका वजन हाथी के वजन के बराबर है। यह बच्चा न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी कई बार खाना खाता है। यह बच्चा इंडोनेशिया का रहने वाला है। आइए जानते हैं इस बच्चे के बारे में।

भूख लगने पर चिल्लाता है

गौरतलब है कि इंडोनेशिया में रहने वाले इस बच्चे का नाम आयरा सोमांत्री है। महज 10 साल के इस बच्चे का वजन लगभग दो हाथी के बराबर है। अगर यह एक जगह बैठ जाता है तो उठ नहीं पाता है। यह सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि  रात में भी कई बार खाना खाता है। अगर खाना न दिया जाए तो चिल्लाने लगता है। 

तीन आदमियों का खाना खा जाता है

आपको बता दें कि आयरा सोमांत्री का डाइटिंग करने के बाद वजन 191 किलो है। इसे खाने की ऐसी लत लगी हुई है कि दिन भर में 5 बार खाना खाता है। उसके पिता का कहना है कि वो लगभग 3 आदमी का खाना अकेले खा जाता है। मांस मछलियां और नूडल्स खाने के बाद भी वह भूखा महसूस करता है। 

उसके माप के कपड़े नहीं मिलते


आयरा के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उसके नाप का कपड़ा नहीं मिलता है। इस वजह से वह सिर्फ निचले हिस्से में कपड़े बांधकर रहता है।  पिता का कहना है कि उसे भूख लगते ही चिल्लाने लगता है हमें न चाहते हुए उसे कुछ खाने के लिए देना ही पड़ता है। इतना ज्यादा खाने की वजह से उसकी मौत भी हो सकती है लेकिन जब उसे भूख लगती है तो वो किसी की नहीं सुनता है। अपने मोटापे के कारण वो स्कूल भी नहीं जा पाता है। हालांकि 17 अप्रैल तक उसने अपना वजन 16 किलो घटाया लेकिन यह उसके लिए काफी नहीं है। उसे नहाने से लेकर सोने तक हर काम में दिक्कत होती है। 

सर्जरी कराई जाएगी

आयरा का वजन इतना बढ़ गया है कि वह अपना कोई भी काम खुद से नहीं कर पाता है। हर काम के लिए उसे सहारे की जरूरत पड़ती है। उसके खाने की आदत के कारण आयरा के मां-बाप कर्ज में डूब चुके हैं, उनकी आमदनी इतनी नहीं है कि वे उसकी मांग को पूरा कर सकें। आसपास के लोग भी उसके खाने से परेशान हैं। अब जल्दी ही उसकी सर्जरी कराई जाएगी।   

  

 

Todays Beets: