Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सऊदी अरब रोबोट को नारिकता देने वाला पहला देश बना, रोजमर्रा के कामों के साथ सवालों का भी देगी जवाब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सऊदी अरब रोबोट को नारिकता देने वाला पहला देश बना, रोजमर्रा के कामों के साथ सवालों का भी देगी जवाब

नई दिल्ली। अभी तक तो आपने इंसानों को किसी देश द्वारा नागरिकता देने के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने किसी मशीन या रोबोट को नागरिकता देने के विषय में शायद ही सुना होगा। सऊदी अरब में एक महिला रोबोट ‘सोफिया’ को वहां की नागरिकता दी गई है। इस बात को लेकर वहां काफी चर्चा हो रही है।  ऐसा कहा जा रहा है कि जहां महिलाओं को बिना बुर्के के सड़कों पर निकलने पर पाबंदी है ऐसे में इस मशीन को खुलेआम बातें करते देखना दिलचस्प होगा। 

सवालों के जवाब भी देगा

गौरतलब है कि यह बात तो काफी समय से कही जा रही है कि आने वाला समय मशीनों का युग होगा और इंसानों के ज्यादातर काम मशीनों के द्वारा ही होंगे। ऐसे में सऊदी अरब जैसे देश में एक रोबोट को वहां की नागरिकता देना उसके उदारवाद की तरफ बढ़ने के तौर पर देखा जा रहा है। यहां बता दें कि सोफिया न सिर्फ आपके रोजमर्रा के कामों में हाथ बटाएगी बल्कि आपको मुश्किल सवालों के जवाब भी देगी। 


हवा में उड़ने का अजीब कारनामा, कुर्सी में बैलून बांधकर 16 मील का किया सफर

सम्मेलन में हिस्सा लेगी

आपको बता दें कि सऊदी अरब ऐसा पहला देश है जिसने इंसानों द्वारा बनाए गए रोबोट को नागरिकता दी है। सऊदी अरब की संस्कृति और सूचना मंत्रालय ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है। यहां गौर करने वाली बात है कि टेस्ला के चेयरमेन पहले भी कह चुके हैं कि आने वाला समय तकनीक और मशीनों का होगा। सोफिया के बारे में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने कहा कि सोफिया को इंसानों के बीच रहने के लायक बनाया गया है। रोबोट सोफिया को डेविड हैनसन ने बनाया है है जो हैनसन रोबोटिक्स के संस्थापक हैं और पहले डिज्नी के लिए काम कर चुके हैं। हैनसन रोबोटिक्स की ये रोबोट रियाद में हो रहे फ्यूचर इंनवेस्टमेंट नाम के एक सम्मेलन में स्पीकर के तौर पर हिस्सा लेने वाली है। यह देखना काफी मजेदार होगा कि एक रोबोट किस तरह से सम्मेलन को माॅडरेट करती है।

Todays Beets: