Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चाय का स्टाॅल चलाकर की 23 देशों की यात्राएं, आनंद महिंद्रा ने बताया सबसे अमीर व्यक्ति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चाय का स्टाॅल चलाकर की 23 देशों की यात्राएं, आनंद महिंद्रा ने बताया सबसे अमीर व्यक्ति

नई दिल्ली। विदेश घूमने का सपना भला किसकी नहीं होती है। इसके लिए आपके पास पैसा होना बहुत जरूरी है। क्या आप ऐसी कल्पना भी कर सकते हैं कि महज चाय स्टाॅल की कमाई से कोई शख्स 23 देशों की यात्राएं कर सकता है। जी हां, ये कोई कल्पना नहीं बल्कि हकीकत है। केरल के कोच्ची में रहने वाले विजयन और मोहना अपनी चाय की दुकान चलाकर ही अब तक कई देशों की यात्राएं कर चुके हैं। आइए अब हम आपको बताते हैं कि उन्होंने ऐसा कैसे किया है। मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने उन्हें देश का सबसे अमीर इंसान बताते हुए कहा  िकवे भी उनकी चाय जरूर पीना चाहेंगे। 

गौरतलब है कि विजयन और मोहना कोच्ची की बीच पर श्री बालाजी कॉफी हाउस चलाते हैं। विजयन बताते हैं कि वह काॅफी बेचकर रोजाना 300 रुपये की बचत कर पाते हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस बचत से वे विदेश यात्रा के लिए कैसे बचत करते हैं। विजयन और मोहना पति-पत्नी हैं और से पैसों की बचत के लिए कुशल रणनीति का पालन करते हैं। पैसे बचाने के लिए वे खुद ही चाय बनाते हैं इसके बावजूद पैसे बचाना आसान नहीं होता है। 

ये भी पढ़ें - न्यूजर्सी के 70 वर्षीय हैराॅल्ड पर किस्मत हुई मेहरबान, मात्र 350 रुपये दांव पर लगाकर जीत लिए 7 करोड़


आपको बता दें कि इस जोड़े ने विदेश घूमने की इच्छा को पूरा करने के लिए बैंकों से कर्ज लिया है। हर विदेश यात्रा के बाद वे करीब 3 सालों तक बैंक का पैसा वापस करते हैं। विजयन और मोहना विदेश यात्रा की फोटो को भी फ्रेम में बंधवाकर अपनी दुकान में टांग देते हैं वहीं वे विदेशों के बिल की भी एक प्रदर्शनी लगाई हुई है। विजयन और मोहना करीब 70 सालों के हैं और उनकी शादी को 45 साल हो चुके हैं। 

विजयन ने करीब 56 साल पहले 1963 में चाय की दुकान चलाना शुरू कर दिया था। विजयन का कहना है कि सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और अमेरिका का न्यूयॉर्क उनकी पसंदीदा जगह है। अब उनकी योजना स्वीडन, डेनमार्क, द नीदरलैंड्स, ग्रीनलैंड्स और नॉर्वे घूमने की है। मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अक्सर ऐसे लोगों की फोटो और वीडियो को अपलोड करते हैं जो थोड़े अलग हटकर होते हैं। महिंद्रा ने कहा कि उनकी नजर में ये दोनों देश के सबसे अमीर आदमी हैं। वे जब भी कोच्ची जाएंगे उनकी दुकान पर चाय जरूर पीएंगे। 

Todays Beets: