Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब 25 साल से ज्यादा उम्र के छात्र भी दे सकेंगे नीट, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब 25 साल से ज्यादा उम्र के छात्र भी दे सकेंगे नीट, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत

नई दिल्ली। अब नीट की परीक्षा में 25 साल से ज्यादा उम्र के छात्र भी हिस्सा ले सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को मंजरी दे दी है। हालांकि कोर्ट ने साफ कर दिया है कि उम्र सीमा की वैधता सीबीएसई के द्वारा लिए जाने वाले निर्णय पर ही निर्भर करेगा। बता दें कि नीट 2019 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को इसकी तारीख एक हफ्ते और बढ़ाने के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के इस प्रस्ताव पर मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया (एमसीआई) ने 2017 में ही मुहर लगाई थी। 

गौरतलब है कि अभी तक नीट की परीक्षा में 25 साल के छात्र आवेदन कर सकते थे। एमसीआई द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के तहत नीट में बैठने के लिए ऊपरी आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 25 वर्ष और अजा, जजा, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा विकलांगों के लिए 30 साल कर दी गई थी। आयु की गणना के लिए प्रत्येक वर्ष 30 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी। जबकि न्यूनतम आयु प्रवेश के वर्ष में 31 दिसंबर तक 17 साल होनी चाहिए। अब गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 25 से ज्यादा उम्र के छात्रों को भी नीट की परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी है। 

ये भी पढ़ें - विदेशी विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले सीधे बनेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, यूजीसी का ऐलान

यहां बता दें कि नए नियमों के तहत उम्मीदवारों के लिए नीट में बैठने के लिए 3 प्रयासों की बाध्यता को खत्म कर दिया गया था। उम्र सीमा के हिसाब से अधिकतम प्रयास उम्मीदवार कर सकेंगे। यदि कोई सामान्य वर्ग का छात्र 17 साल की उम्र में पहली बार परीक्षा देता है तो उसे अधिकतम 9 मौके मिलेंगे। और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 14 मौके मिलेंगे। 


2017 से नीट देशभर में लागू

आपको बता दें कि नीट को 2017 से देशभर में लागू किया गया था। तब यह बात उठी थी कि जिन छात्रों ने पूर्व में पीएमटी परीक्षा में हिस्सा लिया है, उन प्रयासों को गिना जाएगा या नहीं। तब सरकार ने कहा था कि नीट चूंकि 2017 से शुरू हो रहा है, ऐसे में 2017 को पहला प्रयास माना जाएगा लेकिन अब सरकार यह संख्या ही खत्म कर रही है। मंत्रालय के अनुसार इसी साल से इसे लागू कर दिया जाएगा। इस फैसले से छात्रों पर तीन बार में ही परीक्षा पास करने लिए पड़ने वाला दबाव कम होगा।

 

Todays Beets: