Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोच अनिल कुंबले नहीं जाएंगे वेस्टइंडीज, जानें किन वजहों से किया मना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोच अनिल कुंबले नहीं जाएंगे वेस्टइंडीज, जानें किन वजहों से किया मना

नई दिल्ली। इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्राॅफी भारत हार चुका है। इसके बाद भारत का वेस्टइंडीज दौरा शुरू होने वाला है। टीम इंग्लैंड से ही वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी। बड़ी बात यह है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले वेस्टइंडीज नहीं जा रहे हैं। हालांकि इसकी वजह के बारे में अभी पता नहीं है लेकिन कुंबले का कहना है कि मीटिंग की वजह से ऐसा हो रहा है।

सीएसी कुंबले के पक्ष में

गौरतलब है कि ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टीम के कोच से खुश नहीं हैं। आपको बता दें कि कोच अनिल कुंबले का अनुबंध इंग्लैंड दौरे के बाद ही खत्म हो गया था लेकिन बीसीसीआई के समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने टीम के नए कोच चुने जाने तक वेस्टइंडीज दौरे के लिए अनिल कुंबले को ही कोच बनाए रखने की घोषणा की है। इस मामले में सीएसी का कहना था कि टीम के प्रमुख कोच को चुने जाने के लिए उन्हें थोड़ा और समय चाहिए। ऐसे में कुंबले का अभी कोच बने रहना ही ठीक होगा।

पांच एकदिवसीय मैच खेलेगी इंडिया

आपको बता दें कि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर पांच एक दिवसीय मैच खेलने हैं। इसके लिए टीम इंग्लैंड से सीधे वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी। मैच 23, 25, 30 जून, 2 और 6 जुलाई को खेले जाएंगे। 


कोच का निर्णय अभी नहीं

बता दें कि समिति के सदस्य सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर ने लंदन में मीटिंग की और अपना फैसला सुनाया था। ये पहले से ही माना जा रहा था कि समिति कुंबले को हटाए जाने के पक्ष में नहीं है। वहीं विराट कोहली ने सीएससी के सदस्यों से मुलाकात करके कहा था कि वे रवि शास्त्री को कोच के रूप में चाहते हैं। बता दें कि कुंबले से पहले रवि शास्त्री टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर जुड़े हुए थे। गौरतलब है कि टीम इंडिया के कोच पद के लिए भारत के वीरेन्द्र सहवाग के साथ कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपने आवेदन दिए हैं। 

कप्तान नहीं चुनेगा कोच

बीसीसीआई यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि कप्तान कोच नियुक्ति के संबंध में अपनी राय रख सकते हैं, मगर उनके पास कोच चुनने का अधिकार नहीं है। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना के अनुसार जो भी भारतीय टीम का कोच बनेगा, वह 2019 में होने वाले विश्व कप तक टीम इंडिया के साथ बना रहेगा।

 

Todays Beets: