Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

T-20 में अंजली चंद का ऐतिहासिक प्रदर्शन , 13 गेंदों में बिना कोई रन दिए चटकाए 6 विकेट 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
T-20 में अंजली चंद का ऐतिहासिक प्रदर्शन , 13 गेंदों में बिना कोई रन दिए चटकाए 6 विकेट 

नई दिल्ली । क्रिकेट के इतिहास में यूं तो कई ऐसे महिला-पुरुष क्रिकेटर हैं , जिन्होंने अपने उम्दा खेल से कई रिकॉर्ड बनाए हैं । बावजूद इसके सोमवार का दिन एक ऐसी महिला क्रिकेट खिलाड़ी के नाम से याद किया जाएगा , जिसने वो कर दिखाया , जो अब तक कोई पुरुष क्रिकेटर भी नहीं कर पाया था ।  असल में नेपाल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंजली चंद ने सोमवार को बिना कोई रन दिए 6 विकेट चटकाए । टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाली वह पहली खिलाड़ी हैं । उन्होंने काठमांडू के पोखरा में चल रहे साउथ एशियन गेम्स में मालदीव के खिलाफ अंजली चंद ने करिश्माई प्रदर्शन किया । अपने इस प्रदर्शन के बल पर अंजली T-20 में महिला एवं पुरुष दोनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज बन गई हैं । इससे पहले मालदीव की ही मैस इल्यसा ने चीन के खिलाफ इसी साल 3 रन देकर 6 विकेट लिए थे । 

बता दें कि मालदीव - नेपाल के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के सोमवार को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव की टीम सिर्फ 16 रन ही बना सकी । नेपाल की ओर से 24 वर्षीय मध्यम गति की तेज गेंदबाज अंजली चंद ने महज 13 गेंदों में बिना कोई रन दिए 6 विकेट लिए । यहां तक की उन्होंने अपनी अंतिम तीन गेदों में तीन विकेट चटकाकर हैट्रिक भी पूरी की


अंजली ने 7वें ओवर में 3 विकेट और 9वें ओवर में अंतिम दो गेंदों पर 2 विकेट अपने नाम किए। इसी क्रम में पारी के 11वें ओवर में पहली गेंद पर उन्होंने उन्होंने एक और विकेट लेकर मालदीव की पारी का अंत किया। इसी के साथ अंजली ने महिला टी-20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । 

वहीं महज 16 रन बनाने के लिए नेपाल के सलामी बल्लेबाजों को महज 5 गेंदों का सामना करना पड़ा ।  

Todays Beets: