Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रवि शास्त्री पर गिरेगी विश्वकप में हार की गाज ! BCCI जल्द नए हैड कोच के नाम पर लगाएगी मुहर

अंग्वाल न्यूज डेस्क

रवि शास्त्री पर गिरेगी विश्वकप में हार की गाज ! BCCI जल्द नए हैड कोच के नाम पर लगाएगी मुहर

नई दिल्ली । विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हारने के बाद अब बीसीसीआई (BCCI ) इस हार का ठिकरा अब टीम इंडिया के हैड कोच रवि शास्त्री पर फोड़ सकती है । ऐसी खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई रवि शास्त्री समेत कुछ और सपोर्टिंग स्टाफ को बदल सकती है । वैसे भी शास्त्री का कार्यकाल विश्वकप के बाद समाप्त हो चुका है लेकिन आगामी वेस्टइंडिज श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यकाल को 45 दिन के लिए बढ़ाया गया है । इस सब के बीच BCCI ने कहा है कि वह 1-2 दिन में नए हैड कोच के साथ ही अन्य स्टाफ का ऐलान कर सकती है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ पद के लिए आवेदन लेगा । हालांकि इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री को भी फिर से कोच बनने के लिए आवेदन करना होगा , लेकिन देखना यह होगा कि बीसीसीआई उन्हें एक ओर मौका देगी या नहीं । 

बता दें कि रवि शास्त्री वर्ष 2017 में पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले की जगह टीम के हैड कोच बने थे । हालांकि उनकी कोचिंग में भारतीय टीम आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है । अगर रवि शास्त्री के कार्यकाल की बात करें दो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में जरूर कामयाब रही । इस सब के बीच शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया है , लेकिन उन्हें वेस्टइंडिज दौरे तक के लिए 45 दिन का एक्सटेंशन दिया गया है ।


BCCI के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि हमारी वेबसाइट पर अगले एक या दो दिन में टीम इंडिया के हैड कोच समेत बल्लेबाज कोच , गेंदबाजी कोच समेत अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे । सहयोगी स्टाफ के अलावा मैनेजर पद के लिए भी नए आवेदन मंगाए जाएंगे । 

वहीं सपोर्ट स्टाफ में शामिल गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल हैं । ये सभी दोबारा आवेदन कर सकते हैं । वहीं टीम इंडिया के ट्रेनर शंकर बसु और फीजियो पैट्रिक फरहार्ट वर्ल्ड कप के बाद इस्तीफा दे चुके हैं ।  उनकी जगह नए ट्रेनर और फीजियो का भी चयन होना है । 

Todays Beets: