Tuesday, March 28, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

पाकिस्तान जाकर फंस गई इंग्लैंड क्रिेकेट टीम , 14 सदस्य अज्ञात वायरस की चपेट में आए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान जाकर फंस गई इंग्लैंड क्रिेकेट टीम , 14 सदस्य अज्ञात वायरस की चपेट में आए

न्यूज डेस्क । Pakistan vs England Test Series । T20 विश्वकप जीतने के बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई इंग्लैंड क्रिकेट टीम मुसीबत में फंस गई है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 1 दिसंबर से खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ही इंग्लैंड टीम के 14 सदस्य एक अज्ञात वायरस की चपेट में आ गए हैं । इनमें आधे खिलाड़ी हैं जबकि आधे सपोर्टिंग स्टाफ । टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी इनमें से एक हैं । इससे इतर , खबर है कि इन सभी खिलाड़ियों को आराम करने के लिए कह दिया गया है। वहीं रावलपिंड़ी में में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ग्राउंड पर अभ्यास करने के लिए बुधवार को सिर्फ 5 ही खिलाड़ी पहुचे । ऐसे में अब इस टेस्ट मैच को लेकर भी संकट के बादल छा गए हैं। 

BBC में छपी एक रिपोर्ट के मुताबित , अज्ञात वायरस से संक्रमित हुए इंग्लैंड टीम के 14 सदस्यों में से आधे खिलाड़ी हैं , जबकि आधे स्टाफ मेंबर्स हैं। इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के लिए आई थी , लेकन अब खिलाड़ी संकट में हैं । इन सभी खिलाड़ियों और सदस्यों को होटल में आराम करने की सलाह दी गई है। खिलाड़ी किस वायरस की चपेट में हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है । यह वायरस कोरोना है या कोई और, इसकी जांच चल रही है ।  


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , इंग्लैंड क्रिकेट के महज 5 खिलाड़ी ही टेस्ट मैच से एक दिन पहले अभ्यास सत्र में पहुंचे हैं। अधिकांश खिलाड़ी बीमार होने की वजह से प्रैक्टिस के लिए नहीं आए । 

बता दें कि इंग्लैंड - पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच 1 दिसंबर को रावलपिंडी में खेला जाना है । जबकि दूसरा टेस्ट 9 दिसंबर से मुल्तान और 17 दिसंबर  को तीसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जाएगा । 

Todays Beets: