Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

World Cup Cricket 2019 - टीम इंडिया को 'विराट' झटका , शिखर धवन का अंगूठा हुआ फ्रेक्चर , तीन हफ्ते के लिए टीम से बाहर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
World Cup Cricket 2019 - टीम इंडिया को

नई दिल्ली । विश्वकप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया की जीत की आधारशिला रखने वाले शिखर धवन विश्वकप से बाहर हो गए हैं। मैच के दौरान उनके अंगूठे में लगी चोट कुछ और नहीं बल्कि फ्रेक्चर है । डॉक्टरों ने उन्हें तीन सप्ताह का आराम कहा है । इसके बाद वह तीन हफ्ते तक अब कोई मैच नहीं खेलेंगे । इतना ही नहीं तीन हफ्ते बाद अगर भारत फाइनल या सेमीफाइन में पहुंचा तो उस स्थिति में धवन आगे मैच खेलेंगे या नहीं, इस बारे में फैसला टीम और मैनेजमेंट को करना है, जिसका ऐलान कुछ समय बाद किया जाएगा । बहरहाल, शिखर धवन के अंगूठे में आए फ्रेक्चर के चलते टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के रूप में अब केएल राहुल को खिलाने की चर्चाएं चल रही हैं।

बता दें कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की जीत के नायक रहे धवन तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद पर चोट खा बैठे थे । लेकिन उन्होंने दर्द की परवाह न करते हुए अपनी पारी जारी रखी और 109 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली। इसके बाद धवन चोट की वजह से फील्डिंग करने नहीं उतरे और उनकी जगह रवींद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर फील्ड में गुजारे ।'गब्बर' के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर है , जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। धवन अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे । यानी 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से होने वाले बड़े मैचों के पहले ही टीम इंडिया को यह झटका लगा है ।


शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है ।  शिखर धवन ने 2015 के वर्ल्ड कप में 51.50 की औसत से 412 रन बनाए थे, जिसमें उनके दो शतक शामिल रहे ।  आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013-2017) में भी धवन का जोरदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 77.88 की औसत से तीन शतकों के साथ 701 रन बनाए।

 

Todays Beets: