Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गांगूली की वीरू को चेतावनी, कहा- सुधर जाओ मैं ही लूंगा तुम्हारा इंटरव्यू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गांगूली की वीरू को चेतावनी, कहा- सुधर जाओ मैं ही लूंगा तुम्हारा इंटरव्यू

नई दिल्ली । भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच यूं तो विश्व क्रिकेट के सबसे ज्यादा रोमांचकारी मैचों में शुमार होता है, लेकिन इस दौरान के घटनाक्रम भी कम रोमांचकारी नहीं होते। मैदान के साथ कॉमेंट्री बाक्स में बैठे दिग्गज भी इस दौरान जमकर मस्ती करते नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को उस समय दिखा जब मैच बारिश से बाधित हो गया और स्टूडियो में एक साथ बैठे थे सौरभ गांगूली, वीरेंद्र सहवाग, फिल्म स्टार रणबीर सिंह और एंकर। स्टूडियों में वीरू और दादा के बीच जमकर चुहलबाजी हुई, जिसका दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया।

इस दौरान सौरभ गांगूली, जो कि बीसीसीआई की सलाहकार समित के सदस्य भी हैं, ने कहा, वीरू आप संभलकर बातों को रखें अभी आपने मेरे सामने बैठकर इंटरव्यू भी देना है। बता दें कि टीम इंडिया के मुख्य कोच के दावेदारों में वीरेंद्र सहवाग भी कतार में पहुंच गए हैं और कोच के चयन के लिए गांगूली, सचिन और लक्ष्मण उम्मीदवार का इंटरव्यू लेंगे।

ये भी पढ़ें-  युवराज को बल्लेबाजी करते देख महसूस हो रहा था कि मैं क्लब स्तर का बल्लेबाज हूं - कोहली

इसल में यह बात उस समय हुई जब वीरेंद्र सहवाग ने दादा की रनिंग बिटवीन द विकेट को लेकर सवाल उठाए। सहवाग ने चुटेले अंदाज में कहा कि आप पिच पर धीमा दौड़ते थे, जिसके चलते आप रन आउट हो जाते थे और टीम को इसका नुकसान भुगतना पड़ता था। इसी तरह वीरू दादा पर लगातार कई हमले कर रहे थे। कुछ देर बाद गांगूली हाथ में एक पर्ची लेकर आए। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मेरा रन बिटविन विकेट 36 फीसदी था जबकि आपका मात्र 24। 


गांगूली के इस बयान पर एक बार फिर वीरू ने पूर्व टीम इंडिया के इस कप्तान पर चुटीले अंदाज में कटाक्ष किया और कहा कि दादा आपके इस आंकड़ों की पर्ची के चक्कर में हमें दो ओवर ज्यादा कॉमेंट्री करनी पड़ गई। यह कहते ही वहां सब जोर से ठहाके लगाने लगे। इतना ही नहीं कॉमेंट्री बॉक्स में जमकर मस्ती होते हुए देखी गई।

वीरू और दादा ने इस दौरान दौड़ का चैलेंज भी दे डाला। गांगूली ने कहा कि हम दोनों में कौन तेज दौड़ता है इसके लिए एक चैलेंज हो जाए, उन्होंने कहा- ओवल मैदान में 20 तारीख को चैंपियंस ट्राफी खत्म होने के बाद हम लंदन के ओवल मैदान में दौड़ लगाएंगे। देखते हैं कि कौन जीतता है। हालांकि सहवाग बीच में फिर आए और बोले कि यह मैच तो एकतरफा होगा, इसपर गांगूली ने चुटकी लेते हुए कहा कि सहवाग की मदद को दो फिजियो भी दे देंगे। 

Todays Beets: