Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - कोहली-रहाणें का अर्धशतक. रोहित-मनीष फ्लाप, भारत ने दिया 252 का लक्ष्य

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - कोहली-रहाणें का अर्धशतक. रोहित-मनीष फ्लाप, भारत ने दिया 252 का लक्ष्य

कोलकाता। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे एक दिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्ले करते हुए भारत ने रोहित शर्मा और रहाणें और मनीष पांडे विराट कोहली और जाधव के रूप में अपने 5 विकेट खो दिए हैं। रोहित शर्मा ने 14 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 7 रन बनाए, जबकि रहाणें ने 55 रनों की सधी हुई पारी खेली। जबकि मनीष पिछली पारी की तरह खराब तरीके से आउट हो गए। भारत ने 50 ओवरों में 252 रन बना लिए हैं। अपनी टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 8 चौकों की मदद से 92 रनों की दमदार पारी खेली। साथ ही रहाणें ने 55 रनों की शानदार पारी खेली। रहाणे ने अपनी 50 रनों की पारी में 6 चौके लगाए हैं।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआती झटका लगा जब रोहित सस्ते में आउट हो गई। उन्होंने मात्र 7 रन बनाए। इसके बाद रहाणे और विराट के बीच शानदार साझेदारी हुई, जिससे टीम इंडिया शुरुआती झटके से उभरी, रहाणे और विराट कोहली ने अपने-अपने अर्धशतक लगाए। हालाकि 55 रन बनाकर रहाणें भी आउट हो गए। इसके बाद आए मनीष पांडे कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र तीन रहन बनाकर चलते बने। इसके बाद जाधव ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन 24 गेंदोंं पर 24 रनों की पारी खेलकर वह भी आउट हो गए। 

इसके बाद कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया। हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने 20-20 रन बनाए तो कोहली मात्र 5 रन बनाकर चलते बने। इसके साथ ही बारिश की आशंकाओं के बीच भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 253 रनों का लक्ष्य दिया है।


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अपने विजय अभियान को यहां भी जारी रखना चाहेगी। हालांकि ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुरुवार को बारिश बाधा डाल सकती है। इसी के चलते टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। अगर बारिश होती है तो इस बार भी डकवर्थ लुइस नियम का सहारा लिया जा सकता है। यहां पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश दूसरे मैच के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इसी कारण बुधवार को दोनों टीमों का अभ्यास सत्र भी नहीं हो सका।

Todays Beets: