Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE- कोहली ने 150 रन बनाकर चूमी अनुष्का की पहनाई अंगूठी, भारत 307 पर ऑल आउट, द. अफ्रीका दूसरी पारी में 3/2

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE- कोहली ने 150 रन बनाकर चूमी अनुष्का की पहनाई अंगूठी, भारत 307 पर ऑल आउट, द. अफ्रीका दूसरी पारी में 3/2

नई दिल्ली । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 153 रनों की पारी खेलकर न केवल अपनी टीम को परेशानियों से उबारा बल्कि अपने आलोचकों को भी अपनी दमदार पारी के करारा जवाब दिया। विराट कोहली ने जैसे ही अपनी पारी का 150वां रन बनाया, लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कोहली ने अपना हैलमेट उतारे के साथ ही ग्लब्स उतारे और गले में पहनी चेन में सगाई की अंगूठी को चूमा। ऐसा करते हुए कोहली ने अपने उन आलोचकों को जवाब दिया, जो शादी के बाद उनकी पर्फोरमेंस को लेकर सवाल उठा रहे थे। कई लोगों ने कोहली की पिछली खराब पारियों के लिए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा कोहली को जिम्मेदार ठहराया था। बहरहाल, कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से इन सभी लोगों को चुप कर दिया। कोहली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय पारी 307 रनों के स्कोर को छू सकी। हालांकि टीम के ऑल आउट होने पर मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को 28 रनों की बढ़त मिल गई है। हालांकि भारत ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज एडन को 1 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है। बुरमाह ने अपनी पारी के दौरान मुंह पर लगी गेंद का बदला लेते हुए एडन को एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद बुमराह ने अमला को भी पगबधा आउट किया।

अश्विन ने दिया कोहली का साथ

तीसरे दिन भारतीय टीम मैदान पर उतरी तो दबाव में थी। भारत के शुरूआत बल्लेबाज आउट हो गए थे और कप्तान कोहली साथी पांड्या के साथ मैदान पर डटे थे। लेकिन अच्छी जमती पारी उस समय टूट गई जब पांड्या की लापरवाही से वह रन आउट हो गए। इसके बाद उनका साथ देने आए अश्चिन ने कोहली का बखूबी साथ दिया और 38 रनों की उम्दा पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाय। अश्विन ने अपनी पारी के दौरान 7 शानदार चौके लगाए। 

कोहली ने जड़े 150 रन


इस बीच कोहली ने अपने बेजोड़ खेल जारी रखते हुए 150 रनों की पाली खेली। 150 रन बनाने के बाद कोहली ने अपने गले में मौजूद सगाई की अंगूठी को चूमा और अपने आलोचकों को अपने बल्ले से जवाब दिया। हालांकि बाद में वह बड़े शॉट नहीं खेल पाए और 153 रन के स्कोर पर मार्केल की एक गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की फिराक में डिविलियर्स को कैच थमा बैठे। इसके साथ ही भारत की पूरी टीम 307 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 

भारत की फिर सधी गेंदबाजी

अपनी दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहली पारी की 28 रनों की बढ़त मिली। लेकिन मैदान पर उतने के बाद उन्हें भारत के शानदार गेंदबाजी का सामना करना पड़ा। बुमराह ने अपने एक शानदार गेंद पर एडन को 1 रन के निजी स्कोर पर पगबधा आउट किया। खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 रन पर 2 विकेट है। 

ये भी पढ़ें- अंडर-19 विश्व कप के मैच में दिखी बागेश्वर के कमलेश की रफ्तार, बड़े-बड़े दिग्गजों को किया हैरानये भी पढ़ें- करुण नायर ने एक और उपलब्धि की अपने नाम, टी-20 टूर्नामेंट में 48 गेंदों में जड़ा सैकड़ा 

Todays Beets: