Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोहली के शतक और धोनी के सिक्स से जीता भारत , सीरीज 1-1 से बराबर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोहली के शतक और धोनी के सिक्स से जीता भारत , सीरीज 1-1 से बराबर

नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी की ताकत एक बार फिर से नजर आई। मैच आखिरी ओवर तक के रोमांच तक पहुंचा, जहां आखरी 6 गेंदों पर भारत को जीत के लिए 7 रन बनाने थे। इस समय क्रीज पर थे कैप्टन कूल के नाम से चर्चित महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर मैच को अपने पक्ष में किया और अगली गेंद पर एक रन लेकर अपनी झोली में। हालांकि इससे पहले 298 रनों का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (32 ) और रोहित शर्मा (43) रनों से अपनी टीम को मजबूती दी।

इसके बाद आए कोहली ने दमदार और काफी सधा हुआ शतक (104) लगाया। रायडू ने 24 तो कार्तिक ने 22 रनों का अहम योगदान दिया और इनके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की आखिर गेंद तक खेली गई 55 रनों की पारी ने मैच भारत की झोली में डाल सीरीज को 1-1 पर ला दिया है।


मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए लेकिन एक बार फिर मार्श ने 131 रनों की दमदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को मध्यक्रम में संभाला। इसके बाद मैक्सवेल ने 48 रन का साथ दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवरों में 298 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके । वहीं शामी ने भी तीन विकेट अपनी झोली में डाले। 

अब निर्णायक तीसरा वनडे मेलबर्न में खेला जाएगा, जिसमें इस सीरीज का फैसला आएगा। इससे पहले टी -20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी, जबकि टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था।  

Todays Beets: