Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दक्षिण अफ्रीका के 24 साल के माराइस ने बनाया नया विश्व रिकाॅर्ड, महज 191 गेंदों में ठोंका तिहरा शतक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दक्षिण अफ्रीका के 24 साल के माराइस ने बनाया नया विश्व रिकाॅर्ड, महज 191 गेंदों में ठोंका तिहरा शतक

क्रिकेट के मैदान पर बेहतरीन बल्लेबाजी या गेंदबाजी करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। अन्तरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में सबसे तेज अर्द्धशतक या शतक लगाने वालों के बारे में हम सबने सुना है। आज हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने प्रथम श्रेणी के मैच में सबसे कम गेंदों में तिहरा शतक लगा दिया। जी हां, दक्षिण अफ्रीका के 24 साल के इस खिलाड़ी का नाम मार्को माराइस है। माराइस ने बॉर्डर टीम के लिए ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ 191 गेंद पर नाबाद 300 रन ठोक डाले। 

चार्ली माकार्टने ने भी बनाए 300 रन

गौरतलब है कि माराइस से पहले यह रिकाॅर्ड चार्ली माकार्टने के नाम था, जिन्होंने 1991 में ऑस्ट्रेलिया के लिए नॉटिंघमशर के खिलाफ 221 गेंदों का सामना कर यह कारनामा किया था। हालांकि इससे जुड़ा एक और रोचक खबर है कि एमसीसी के 1948-49 में डेनिस कॉम्पटन ने नॉर्थ ईस्टर्न ट्रांसवाल के खिलाफ 181 मिनट में 300 रन बनाए थे लेकिन इस बात की जानकारी मौजूद नहीं है कि उन्होंने कितनी गेंदें खेलकर यह रन बनाए।


ये भी पढ़ें -अमेरिका में वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने 22 साल बाद लहराया परचम, 194 किल...

मुश्किल परिस्थिति में बनाया रिकाॅर्ड

आपको बता दें कि माराइस ने अपनी इस पारी में 35 चौके और 13 छक्के लगाए। माराइस की यह पारी इस वजह से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि वे उस समय बल्लेबाजी करने उतरे जब उनकी टीम के 4 खिलाड़ी 82 रन पर आउट हो चुके थे। यहां गौर करने वाली बात है कि बारिश के कारण मैच ड्राॅ हो गया लेकिन माराइस ने अपनी बल्लेबाजी की धमक विश्व क्रिकेट के मंच पर महसूस करा दी है। 

Todays Beets: