Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'चाइनामैन' कुलदीप यादव पर गुस्साए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा- बॉलिंग करेगा या बॉलर चेंज करें, वीडियो हुआ वायरल

अंग्वाल न्यूज डेस्क

नई दिल्ली । दुबई में खेली जा रहे एशिया कप में मंगलवार रात भारत - अफगानिस्तान के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला आखिरकार ड्रा पर खत्म हुआ। इस मैच के दौरान कई बार पलड़ा दोनों टीमों की ओर झुकता नजर आया। हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के कुछ बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की अच्छी क्लास लगाई। आलम ये था कि इस मैच में बतौर कप्तान उतरे महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव को जमकर फटकार लगाई। कैप्टन कूल के नाम से विख्यात धोनी की नाराजगी स्पंट पर लगे माइक के जरिए कई लोगों ने सुनी। 

फिल्डिंग सजाने में कुलदीप ने लगाया समय

असल में भारत पहले से ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका है, जिसके चलते मंगलवार को अफगानिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में 5 अहम खिलाड़ियों को आराम दिया गया। रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुपस्थिति में कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने कमान संभाली। गेंदबाजी के दौरान कुछ समय से लिए कैप्टन कूल कुछ गर्म होते नजर आए। असल में वाक्या उस समय हुआ जब 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव अपनी गेंदबाजी पर फिल्डिंग सजा रहे थे। अपनी गेंदबाजी पर फील्ड सजाने में वह काफी समय लगा रहे थे, जिसपर विकेट के पीछे खड़े धोनी की कड़ी प्रतिक्रिया आई। ऐसे में धोनी ने उन्हें मजाकिया अंदाज में चेतावनी दी। धोनी ने कुलदीप यादव को कहा कि - अब बॉलिंग करेगा या बॉलर चेंज करें। 

 

अपनी कूल अंदाज के लिए जाने जाते है माही


असल में धोनी को मैदान पर अपने कूल अंदाज के लिए जाना जाता है। जानकारों का कहना है कि उनका यही अंदाज उन्हें विषम परिस्थितियों में बाहर निकालने में मददगार साबित हुआ है। 200 मैचों की कप्तानी के दौरान प्रशंसकों ने बहुत ही कम ऐसे मौके देखे होंगे जब धोनी ने अपने साथी खिलाड़ियों पर उनकी गलती के लिए कुछ कहा होगा । यहां तक कि विश्व कप 2011 में श्रीलंका के खिलाफ छक्का मारकर विश्व विजेता बनाने वाले माही का शांत स्वभाव उस दौरान भी नजर आया था, जब उन्होंने जीत की प्रतिक्रिया में काफी सहज भाव दिखाए थे।  महेंद्र सिंह धोनी को खिलाड़ियों की मदद करने के साथ-साथ विकेट के पीछे मजेदार कमेंट्स करने के लिए भी जाना जाता है। कप्तान को सलाह देने के अलावा धोनी मजेदार अंदाज में गेंदबाजों को नसीहत देते हैं। 

सोशल मीडिया में उछला मुद्दा

धोनी द्वारा कुलदीप यादव को गेंदबाजी से बदलने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर इस मुद्दे को लेकर काफी बयानबाजी हो रही है। कुछ लोग धोनी पर सवाल उठा रहे हैं तो कई धोनी प्रशंसक धोनी के फैसले को सही बता रहे हैं। देखिए कैसे कैसे कमेंट कर रहे हैं लोग

 

Todays Beets: