Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज राशिद खान ने क्रिकेट में रचा नया इतिहास, बने सबसे कम उम्र के कप्तान 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज राशिद खान ने क्रिकेट में रचा नया इतिहास, बने सबसे कम उम्र के कप्तान 

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चित करने वाले अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने क्रिकेट के इतिहास में एक नया कीर्तिमान रच दिया है। जी हां, राशिद खान क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं। इससे पहले वे आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया था। बता दें कि मात्र 19 साल के राशिद अभी आईसीसी वनडे और टी-20 रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज हैं। 

गौरतलब है कि राशिद खान को असगर स्टैनिकजई के स्थान पर कप्तानी सौंपी गई है। खबरों के अनुसार असगर अपेंडिक्स के आॅरपेशन के लिए फिलहाल जिम्बाब्वे के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें कम से कम 10 दिनों तक हॉस्पिटल में रहना होगा। इस वजह से टीम के उपकप्तान राशिद टीम की कमान संभालेंगे। 

ये भी पढ़ें - ‘द वाॅल’ ने दिखाई बड़ी दरियादिली, अपना नुकसान कराकर सहयोगियों को दिलाया पैसा, मिल रहीं तारीफें

यहां बता दें कि अफगानिस्तान को वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के खिलाफ क्रमशः 27 फरवरी और 1 मार्च को वार्म अप मैच खेलना है। इसके अलावा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अफगानिस्तान को 4 मार्च को स्कॉटलैंड के साथ खेलना है।  राशिद खान ने 37 वनडे मैचों में 86 जबकि 29 टी-20 में 47 विकेट चटकाए है। वो आईपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स के हिस्सा हैं।

क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान 

राशिद खान (अफगानिस्तान)  19 साल 159 दिन


रोडनी ट्रॉट (बरमूडा) 20 साल 332 दिन

राजिन सलेह (बांग्लादेश)  20 साल 297 दिन

तेतेंदा टैबू (जिम्बाब्वे)  20 साल 342 दिन

नवाब पटौदी (भारत)  21  

 

Todays Beets: