Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने का ऐलान, बीसीसीआई ने किया खंडन, कहा-अभी अंतिम फैसला नहीं लिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने का ऐलान, बीसीसीआई ने किया खंडन, कहा-अभी अंतिम फैसला नहीं लिया

मुंबई । भारतीय किक्रेट टीम के मुख्य कोच को लेकर मंगलवार शाम खबर आई कि रवि शास्त्री को टीम का नया कोच नियुक्त कर दिया गया है। वह श्रीलंका दौरे से ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे और अपना काम शुरू कर देंगे। हालांकि बाद में बीसीसीआई ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि अभी इस बारे में अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने साफ किया कि इस बारे में क्रिकेट सलाहकार समिति जल्‍द ही कोई फैसला लेगी।हालांकि पिछली बार भी शास्त्री की टीम इंडिया के कोच पद की दावेदारी को खारिज करते हुए अनिल कुंबले को तरजीह दी गई थी। इस बार फिर पहले शास्त्री का नाम मुख्य कोच के रूप में सामने आया और देर शाम बीसीसीआई ने इसे खारिज कर दिया है। 

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के चयन को लेकर मंंगलवार एक बार फिर नया मोड़ नजर आ रहा है। सर्वोच्च अदालत द्वारा बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए बनाई गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बोर्ड से कहा था कि राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के नाम की घोषणा मंगलवार को की जाए। सूत्रों की मानें तो सीओए मानना था कि कोच के नाम की घोषणा के लिए किसी का इंतजार नहीं किया जाए और क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) अपना फैसला बोर्ड को बताए। 


इन खबरों के बाद मंगलवार शाम पहले खबर आई कि सभी आवेदकों के इंटरव्यू के बाद रवि शास्त्री के नाम पर मुहर लग गई है। टीम इंडिया के नए कोच रवि शास्त्री ही होंगे। हालांकि शाम को बीसीसीआई ने इस खबर का खंडन कर दिया। हालांकि इससे पहले सोमवार को चयन समित के सदस्यों ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर नए कोच के नाम का ऐलान करने के लिए कुछ समय मांगा था। सौरभ गांगूली ने इस दौरान कहा था कि वह अगले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए नए कोच का चयन करेंगे। 

गौरतलब है कि सीएसी के तीनों सदस्य पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को कहा था कि वे कप्तान विराट कोहली से बात करने के बाद कोच के नाम का ऐलान करेगी। 

Todays Beets: