Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रोमांचक फाइनल जीतने के बाद ऋषभ पंत का ट्वीट , टीम वर्क , सोशल मीडिया पर भड़के लोग- कह दिया कुछ ऐसा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रोमांचक फाइनल जीतने के बाद ऋषभ पंत का ट्वीट , टीम वर्क , सोशल मीडिया पर भड़के लोग- कह दिया कुछ ऐसा

नई दिल्ली । भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक एक दिवसीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 4 विकेट से हरा दिया। इस टीम के बाद पिछले कुछ समय से चल रहे ट्रेंड के अनुसार , टीम के सबसे युवा और नए खिलाड़ी यानी नवदीप सैनी को ट्रॉफी पकड़ाकर पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया । टीम की इस रोमांचक जीत पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक ट्वीट किया , लेकिन अपने ट्वीट को लेकर ऋषभ पंत सोशल मीडिया में ट्रोल हो गए । ऋषभ को लोगों ने उनकी खराब विकेट कीपिंग के लिए आड़े हाथों लिया तो कुछ ने कहा - सबके सिर बधाई का सेहरा बांधने वाले पंत साहब आप कर लगातार बेहतर प्रदर्शन करोगे । 

असल में मैच के साथ सीरीज जीतने के बाद पंत ने एक ट्वीट करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन लिखा, टोटल टीम वर्क। अब उनके इस ट्वीट को सोशल मीडिया में लोगों ने कुछ अलग तरह से लिया और उनपर हमलावर नजर आए। फैंस ने पंत को नहीं बख्शा और उन्हें विकेटकीपिंग सुधारने की सलाह देने लगे।  एक यूजर ने लिखा, तुम भी कुछ रन बना लिया कर ।  । वहीं, एक यूजर ने सवाल किया कि इस टीम वर्क में आपने क्या योगदान दिया है। आपने ना तो रन बनाए और ना विकेटकीपिंग से कोई योगदान दिया। अधिकतर लोग पंत के टीम वर्क वाले ट्वीट को लेकर मजाक उड़ा रहे थे । 


 

विदित हो कि पंत अपनी खराब विकेटकीपिंग को लेकर निशाने पर रहे । उन्होंने मैच के दौरान तीन बड़े कैच छोड़े  दिए. पहले पंत ने रोस्टन चेस का कैच छोड़ा, उसके बाद उन्होंने शाई होप का कैच दो बार ड्रॉप किया । 

वहीं फाइनल मुकाबले में रोहित, राहुल और अय्यर के आउट होने के बाद जब पंत खेलने आए तो टीम इंडिया दबाव में थी । उस वक्त भारत को मैच जीतने के लिए 128 रनों की जरूरत थी, लेकिन 7 रन बनाने के बाद ही पंत अपना विकेट गंवा बैठे ।

Todays Beets: