Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

धोनी को लेकर श्रीनिवासन का खुलासा, कहा- हां मेरे वीटो के कारण बची उसकी कप्तानी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
धोनी को लेकर श्रीनिवासन का खुलासा, कहा- हां मेरे वीटो के कारण बची उसकी कप्तानी

बंगलुरु। कुछ सालों पहले टीम इंडिया के लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद तत्कालीन कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी बरकरार रखने के पीछे बीसीसीआई के उस वक्त के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का हाथ था। इस बात की पुष्टि खुद श्रीनिवासन ने की है। श्रीनिवासन और धोनी के बीच हमेशा से अच्छे संबंध रहे हैं। उनके कार्यकाल में महेन्द्र सिंह धोनी को टीम के हित में फैसले लेने की पूरी छूट मिली हुई थी। बता दें कि आईपीएल में श्रीनिवासन की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान भी थे। 

श्रीनिवासन का वीटो

गौरतलब है कि एक पत्रकार द्वारा लिखी गई किताब में एन श्रीनिवासन ने इस बात का खुलासा किया है कि 2012 में आॅस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद महेन्द्र सिंह धोनी को उनके वीटो के कारण ही कप्तान बनाए रखा गया जबकि उस वक्त के चयनकर्ता मोहिंदर अमरनाथ उन्हें हटाना चाहते थे। श्रीनिवासन ने कहा कि ऐसा कर उन्होंने कोई बुरा काम नहीं किया। श्रीनिवासन ने कहा कि एक साल पहले देश को विश्वकप जिताने वाले कप्तान को ऐसे कैसे हटाया जा सकता है।

ये भी  पढ़ें - खुशखबरी - कार-होम या टू-व्हीलर लोन लेने वालों को 66 दिन खास राहत, लोन के लिए बैंक को नहीं देन...


स्पाॅट फिक्सिंग पर तोड़ी चुप्पी

यहां आपको बता दें कि इस किताब में श्रीनिवासन के साथ संबंधों पर बोलते हुए धोनी ने कहा कि ‘वे हमेशा ही क्रिकेट के हितों में फैसले लेने वाले व्यक्ति रहे हैं, मुझे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं।’ आईपीएल में हुई स्पाॅट फिक्सिंग पर भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को लेकर मैंने कभी भी यह नहीं कहा कि वह ‘एंथुजियास्ट’नहीं हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि टीम के फैसले में उसका कोई दखल नहीं होता है। साल 2013 में आईपीएल में हुए स्पाॅट फिक्सिंग पर बोलते हुए धोनी ने कहा कि कोई मेरी कितनी भी आलोचना करे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, हां अगर क्रिकेट को लेकर अगर मुझ पर किसी तरह का इल्जाम लगाया जाएगा तो मुझे भी मीडिया से दूरियां बनानी पडेगी। 

 

 

Todays Beets: