Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चैंपियंस ट्रॉफी हारने के बाद रैंकिंग में धड़ाम से गिरी भारतीय टीम, वन डे रैंकिंग में एक पायदान पीछे खिसकी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चैंपियंस ट्रॉफी हारने के बाद रैंकिंग में धड़ाम से गिरी भारतीय टीम,  वन डे रैंकिंग में एक पायदान पीछे खिसकी

नई दिल्ली।

पाकिस्तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी में करारी शिकस्त मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक और बुरी खबर है। आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में एक पायदान पीछे खिसकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि खिताबी जीत के बाद पाकिस्तानी  टीम दो पायदान की छलांग लगाकर आठवें से छठवें स्थान पर पहुंच गई है।

दो अंकों का भी हुआ नुकसान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गत चैंपियन की हैसियत से उतरी टीम इंडिया टूर्नामेंट से पहले 118 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर थी। लेकिन रविवार को लंदन में हुए फाइनल में 180 रनों की हार मिलने के बाद टीम को दो अंकों का नुकसान हुआ है। अब टीम 116 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

पाकिस्तान के बढ़े चार अंक


चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका और बांग्लादेश को पीछे छोड़ दिया है। फाइनल की जीत के साथ ही पाक टीम ने 2019 में विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने का दावा भी मजबूत कर लिया है। 30 सितंबर तक मेजबान इंग्लैंड के अलावा शीष्र सात पर रहने वाली टीमें विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4 अंकों का फायदा हुआ, जिससे अब उसके 95 अंक हो गए हैं और वह छठवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका (119 अंक) पहले, ऑस्ट्रेलिया(117) दूसरे, भारत (116) तीसरे,  इंग्लैंड (113) चौथे और न्यूजीलैंड (111) पांचवें स्थान पर हैं।

विराट नंबर वन बल्लेबाज

वन डे खिलाड़ियों की रैंकिंग में भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा तीन फायदान ऊपर चढ़कर शिखर धवन के साथ संयुक्त तौर पर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है। बॉलिंग में भारतीय बॉलर भुवनेश्वर कुमार चार फायदान के फायदे के साथ संयुक्त तौर पर 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

Todays Beets: