Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टीम इंडिया की इंग्लैंड से हार पर भड़के वकार यूनिस , लिखा- कुछ चैंपियंस खेल भावना के टेस्ट में बुरी तरह फेल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टीम इंडिया की इंग्लैंड से हार पर भड़के वकार यूनिस , लिखा- कुछ चैंपियंस खेल भावना के टेस्ट में बुरी तरह फेल

नई दिल्ली । विश्व कप क्रिकेट में अब तक अपराजित भारत का पहिया रविवार को इंग्लैड ने थाम दिया । भारत इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में 31 रनों से हार गया । अंतिम ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर जहां भारतीय प्रशंसक भारी गुस्से में हैं, वहीं उनके ज्यादा गुस्सा पाकिस्तानी समर्थकों का फूट रहा है । इस मैच में पाकिस्तान प्रशंसक भारत के पक्ष में टीम इंडिया की हौंसलाअफजाई करते नजर आए थे, क्योंकि इंग्लैंड के हारने की स्थिति में पाकिस्तान को इसका लाभ मिलता । इतना ही नहीं इस मैच को लेकर पूर्व में पाकिस्तानी क्रिकेटरों और प्रसंशकों ने आशंका जताई थी कि पाकिस्तान को विश्वकप से बाहर करने के लिए भारत यह मैच जानबूझकर अंतिम ओवरों में हार जाएगा ।

बहरहाल, इस सब के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस (Waqar Younis) ने भारत की विश्व कप (World Cup 2019) में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की खेल भावना पर सवाल उठाए हैं ।

वकार ने अपने एक ट्वीट में लिखा, यह मायने नहीं रखता कि तुम कौन हो.. आप जीवन में क्या करते हो ...इससे पता चलता है कि तुम कौन हो.. मुझे इसकी चिंता नहीं है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है या नहीं लेकिन एक बात पक्की है .. कुछ चैंपियन्स की खेल भावना की परीक्षा ली गई और वे उसमें बुरी तरह असफल रहे।

विदित हो कि इंग्लैंड ने बर्मिंघम एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के 38वें मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया । इस मैच के परिणाम पर भारतीय फैंस से ज्‍यादा पाकिस्‍तानी फैंस की नजरें थीं ।  अगर ये मैच भारत जीत जाता तो प्वॉइंट टेबल के आधार पर इंग्‍लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता कठिन हो जाता । वहीं पाकिस्‍तान के लिए उम्‍मीदें और ज्‍यादा बढ़ जातीं, लेकिन इंग्‍लैंड की जीत के साथ ही पाकिस्‍तान की उम्‍मीदों को झटका लगा है।

भारत रविवार को 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट पर 306 रन ही बना पाया और उसे टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा । इससे पहले पूर्व क्रिकेटर बासित अली और सिकंदर बख्त ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर रखने के लिये भारतीय टीम इंग्लैंड से हार सकती है ।


 

 

 

 

Todays Beets: