Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''कटप्पा लुक'' में नजर आए क्रिकेट के ये दिग्गज खिलाड़ी , पहली नजर में लोग पहचान नहीं पाए

अंग्वाल न्यूज डेस्क

नई दिल्ली । बहुचर्चित फिल्म बाहुबली आप सभी को याद होगी , उस फिल्म के एक किरदार कटप्पा को तो शायद ही कोई हो, जो नहीं जानता हो । इस सबके बीच भारतीय किक्रेट के एक दिग्गज खिलाड़ी ने लॉकडाउन के दौरान अपनी लुक ही बदल डाली और भी कटप्पा लुक में चश्मा लगाकर कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर सामने आए कि पहली नजर में तो लोगों को पहचानने में उलझन हुई , लेकिन गौर से देखने पर साफ हुआ कि यह कोई ओर नहीं बल्कि हर दिल अजीज और 83 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव हैं । उनकी इस लुक पर उनके प्रशंसक जमकर कमेंट कर रहे हैं । लोगों को उनकी यह नई लुक बहुत पसंद आ रही है ।

विदित हो कि लॉकडाउन के दौरान कई सेलेब्स अपनी नई लुक से साथ सामने आ रहे हैं , इसी क्रम में नया नाम जुड़ गया है भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे कपिल देव का । उन्होंने अपनी लुक कोई कुछ इस कदर बदला कि देखने वाले पहली नजर में गच्चा खा गए । बाहुबली फिल्म के किरदार कटप्पा की तर्ज पर ही कपिल देव ने अपने सिर के बाल मुंडवा दिए हैं और कटप्पा की तरह की अपनी दाढ़ी रख ली है । हालांकि , काले सूट और काले चश्मे में कपिल देव खूब जम रहे हैं । 


वहीं, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी हाल में ही अपने बाल और दाढ़ी को काटने का फैसला किया था, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

इसी क्रम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने अपने सिर का बाल पूरी तरह साफ करवाए थे, क्योंकि वे कोरोना वॉरियर्स और मेडिकल स्टाफ को सम्मान देना चाहते थे।  

Todays Beets: