Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुबह पिएं सिर्फ एक गिलास गर्म पानी, और पाएं एक साथ कई बीमारियों से निजात 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुबह पिएं सिर्फ एक गिलास गर्म पानी, और पाएं एक साथ कई बीमारियों से निजात 

नई दिल्ली। आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में नौजवानों में खाने के प्रति बहुत ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई देते हैं और कभी भी कुछ भी खा लेते हैं। ऐसे में इसका असर उनके शरीर के साथ चेहरे पर भी साफ दिखाई देने लगता है। शरीर पर चर्बी चढ़ने लगता है और उसे घटाने के लिए जिम में पैसे देकर घंटोें पसीना बहाया जाता है लेकिन हम आपको आज बिल्कुल आसान उपाय बताने जा रहे हैं कि कैसे सुबह सिर्फ एक गिलास गर्म पानी आपको कितने फायदे पहुंचा सकता है। 

वजन घटाने में मददगार

यह उपाय डायटिंग का टॉर्चर और जिम की मशक्कत सहने से कहीं ज्यादा अच्छा है। रोज सुबह सिर्फ एक गिलास गर्म पानी पीकर अगर वजन घटाया जा सकता है तो इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है। यह शरीर से विषैले पदार्थों को भी बाहर निकालने में मदद करता है। 

साइनस में आराम  

साइनस एक ऐसी समस्या है, जो काफी तनाव देती है। लगातार सिरदर्द और बंद नाक से अगर सिर्फ एक गिलास गर्म पानी राहत दिला सकता है तो, फिर क्या बात है। यह नुस्खा सांस लेने वाले पूरे तंत्र के लिए काफी मददगार होता है। 

दांतों को पहुंचाए राहत

सुबह गर्म पानी पीने की आदत से शरीर के जिन हिस्सों को राहत मिलती है, दांत भी उनमें से एक है। मगर हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि पानी का तापमान इतना हो कि, मसूढ़ों और दांतों की परत को नुकसान न हो। 


ये भी पढ़ें - नए कपड़ों को बिना धोए पहनने की आदत बदल लें, हो सकते हैं संक्रमण और दूसरी बीमारियों के शिकार

पाचन के लिए अच्छा

अगर आप अक्सर खराब पाचन या कब्जियत से जूझते हैं, तो यह उपाय आपके लिए रामबाण हो सकता है। गर्म पानी नसों को फैलाने वाली दवा की तरह काम करता है। इससे रक्त वाहिकाएं चौड़ी हो जाती हैं और आंतों की तरफ संचार अच्छा हो जाता है। इससे पाचन तंत्र को मदद मिलती है। इसका शरीर में पानी की जरूरत तेजी से पूरी करता है।  गर्म पानी का सेवन शरीर के तापमान में इजाफा करता है। इससे पसीने की प्रक्रिया तेज होती है, जिसके साथ विषैले तत्व भी शरीर से बाहर निकल जाते हैं। अगर आप नींबू पानी नहीं पीना चाहते हैं, तो ग्रीन टी पी सकते हैं। इसका असर भी समान ही होता है। 

दर्द से राहत

गर्म पानी पीने वालों को कई तरह के दर्द से राहत मिलती है, खासतौर से पेट से संबंधित दर्द में। कई बार सादा पानी पीने से मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे शरीर के अन्य हिस्सों में भी दर्द होने लगता है। गर्म पानी इस तरह के दर्द में भी आराम देता है। 

कब्ज से आराम

कब्ज एक ऐसी समस्या है, जिससे हर उम्र के लोग पीड़ित हैं। यह युवावर्ग में खासतौर से होती है क्योंकि उनका खानपान काफी असंतुलित होता है  कब्ज से मुक्ति में गर्म पानी काफी मददगार हो सकता है।

Todays Beets: