Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नए कपड़ों को बिना धोए पहनने की आदत बदल लें, हो सकते हैं संक्रमण और दूसरी बीमारियों के शिकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नए कपड़ों को बिना धोए पहनने की आदत बदल लें, हो सकते हैं संक्रमण और दूसरी बीमारियों के शिकार

नई दिल्ली। अक्सर आप दुकानों से कपड़े खरीदने के बाद उसे बिना धोए पहन लेते हैं तो सावधान हो जाएं। एलर्जी के साथ कई दूसरी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। अमेरिका में हुए एक शोध में पता चला है कि किसी शख्स के द्वारा ट्रायल के बाद कपड़ों को बिना किसी जांच के सीधे सेल्फ में लगा दिया जाता है ऐसे में दूसरा व्यक्ति एलर्जी का शिकार हो सकता है। डाॅक्टरों की यह भी सलाह होती है कि कपड़ों की दुकानों से वापस लौटने के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिए। वहीं विशेषज्ञों की तरह से कपड़ों से एलर्जी होने की बात को ज्यादा तरजीह नहीं दी जा रही है। 

गौरतलब है कि ऐसा अक्सर देखा जाता है कि हम दुकानों से कपड़े खरीदने के बाद सीधे उसे पहन लेते हैं। ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।अमेरिका में हुए एक अध्ययन में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी और पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर फिलिप टियर्नो का कहना है कि किसी भी स्टोर से खरीदे गए कपड़ों में कुछ ऐसे बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो आपके लिए गंभीर संक्रमण का कारण बन सकते हैं। 


ये भी पढ़ें - शादीशुदा लोग डिप्रेशन का कम होते हैं शिकार, शोध में हुआ खुलासा

इस तरह से बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण के अलावा डायरिया, एमआरएसए, नोरोवायरस का संक्रमण हो सकता है। डॉ. टियर्नो ने इस अध्ययन के लिए शर्ट, पैंट से लेकर स्विमसूट तक 14 विभिन्न तरह के कपड़ों में बैक्टीरिया और गंदगी की पड़ताल की। कुछ कपड़ों में इतनी ज्यादा गंदगी मिली कि उन्हें खुद भी हैरानी हो रही थी। पसीने से लेकर शरीर से निकलने वाले कई तरह के पदार्थ नए खरीद गए कपड़ों पर पाए गए। डॉ. टियर्नो का कहना है कि इससे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि स्टोर में कपड़े खरीदने से पहले ट्रायल करना चाहिए या नहीं। बिना ट्रायल के कपड़े नहीं खरीदे जा सकते हैं मगर उन्हें पहनने से पहले धोना बेहद जरूरी है। 

Todays Beets: