Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान...आतंकियों के निशाने पर है अब आम जनता, दिल्ली से आतंकी गिरफ्तार तो ट्रेन के एसी कोच में मिला टिफिन बम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सावधान...आतंकियों के निशाने पर है अब आम जनता, दिल्ली से आतंकी गिरफ्तार तो ट्रेन के एसी कोच में मिला टिफिन बम

नई दिल्ली । आने वाले कुछ दिनों में देश की जनता को कुछ ज्यादा सजग रहने की जरूरत है। आतंकी संगठनों ने अब आम जनता को अपना निशाना बनाने की धमकी दी है। इसी बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार सुबह अलकायद के संदिग्ध आतंकी रजा-उल-अहमद को गिरफ्तार किया है। ताया जा रहा है कि वह नेपाल भागने की फिराक में था। वहीं कोलकाता से जम्मू तवी जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस के एसी कोच में एक टिफिन बम मिला है। इन सभी घटनाओं के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सुतली से लिपटे टिफिन बम में एक पत्र भी मिला है जिसमें इंडियन मुजाहिदीन की ओर से अबू दुजाना का बदला लेने की बात लिखी गई है। इसके बाद कई राज्यों में लोगों से भी अपने आस-पास संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने पर तुरंत इसकी सूचना अपने निकट के पुलिस स्टेशन को देने की अपील की गई है। 

ये भी पढ़ें- आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ 1000 मौलवियों ने जारी किया फतवा, संयुक्त राष्ट्र से की सजा की अपील

आतंकी बोले-आम जनता पर करेंगे हमला

पिछले कुछ दिनों से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की संख्या बढ़ने के बाद अब आतंकी संगठनों ने धमकी दी है कि वे अब आम जनता को अपना निशाना बनाएंगे। इसी क्रम में आतंकियों ने कश्मीरी युवतियों को 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रमों से अपने आपको दूर रखने की चेतावनी दी है। आतंकी संगठनों ने जारी अपने एक संदेश में कहा है कि घाटी के स्कूल कश्मीरी लड़कियों पर परेड में शामिल होने का दबाव न डालें। ऑडियो मैसेज में मूसा ने स्कूलों के प्रिंसिपलों से कहा है कि वो कश्मीरी बहनों की जगह अपनी बेटियों को परेड में ले जाएं और उनके बदन की नुमाइश करें। कहना न मानने वालों का अंजाम बुरा होगा। 

ये भी पढ़ें- चीन ने भारत को फिर दी धमकी, अगर कालापानी या कश्मीर में चीन घुस जाए, तो क्या करेगा भारत

दिल्ली से दबोचा आतंकी बंगाल पुलिस को सौंपा 

इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलकायद के संदिग्ध आतंकी रजा-उल-अहमद को गिरफ्तार किया है। इस आतंकी की तलाश पश्चिम बंगाल पुलिस को भी थी। इस आतंकी को गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया गया है कि संदिग्ध आतंकी अंसार बांग्ला गुट से जुड़ा है। उसके खिलाफ फेक करंसी रैकेट का मामला दर्ज किया गया है। भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा की सक्रियता के पीछे इस अंसार गुट का ही हाथ माना जाता है। 


ये भी पढ़ें- युद्ध की धमकियों के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय ने केंद्र से मांगा 20 हजार करोड़ का अतिरिक्त बजट

ट्रेन में टिफिन बम मिलने के बाद हड़कंप

वहीं, कोलकाता से जम्मू तवी जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस के एसी कोच में टिफिन बम मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं। ट्रेन के एसी कोच बी-3 में शौचालय में एक सुतली में लिपटा टिफिन बम मिला। सुतली से लिपटे टिफिन बम में एक पत्र भी मिला है जिसमें इंडियन मुजाहिदीन की ओर से अबू दुजाना का बदला लेने की बात लिखी गई है। इसके बाद आनन फानन में ट्रेन को रोका गया। रेलवे और स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर ट्रेन की तलाशी का अभियान चलाया । हालांकि अकबरगंज स्टेशन पर ट्रेन को रोककर इसे डिफ्यूज कर दिया गया । स्वतंत्रता दिवस पर देश में आतंकी घटना की साजिश के तहत ही आज ट्रेन में मिले बम की घटना को देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- चीन की धमकी, कहा- यह युद्ध की अंतिम चेतावनी, पीछे नहीं हटे तो होगा युद्ध, नेहरू जैसी नादानी न करें

Todays Beets: