Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टीवी जगत की अंगूरी भाभी ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ , प्रशंसक बोले- इस बार गलत पकड़े हैं

अंग्वाल संवाददाता
टीवी जगत की अंगूरी भाभी ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ , प्रशंसक बोले- इस बार गलत पकड़े हैं

मुंबई । टीवी जगत में भाभी जी के नाम से मशहूर और बिग बॉस की विजेता श्वेता शिंदे भी राजनीति में कूद गई हैं। उन्होंने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। अपने राजनीति करियर की शुरुआत कांग्रेस के साथ करने वाली शिल्पा शिंदे ने कहा कि पार्टी में जिस तरह से मेरा स्वागत हुआ है मैं उससे अभिभूत हूं। मैं कांग्रेस की नीतियों की प्रशंसक रही हूं और लाखों करोड़ों भारतीयों की तरह मैं भी चाहती हूं कि राहुल गांधी देश के अगले पीएम बनें। अब भले ही उन्होंने अपने राजनीतिक करियर के लिए कांग्रेस का हाथ पकड़ा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस से शिंदे के कदम को ज्यादा सराहना नहीं मिल रही है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस कह रहे हैं कि इस बार 'सही नहीं गलत पकड़े हैं।' 

बता दें कि सोनी टीवी पर आने वाले बहुचर्चित टीवी शो 'भाभी जी घर पर है ' में अंगूरी भाभी का चरित्र निभा चुकीं शिल्पा शिंदे पिछली बार बिग बॉस का खिताब भी जीत चुकी हैं। सोमवार को उन्होंने मुंबई में आयोजित एक समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा से खुद को प्रेरित बताया। साथ ही संकेत दिया कि वह इस बार का लोकसभा का चुनाव भी लड़ सकती हैं। 

 

 


 

अब भले ही शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस का हाथ पकड़ने के बाद खुद को सही साबित करने की बातें कहीं, लेकिन सोशल मीडिया में उनके फैंस ने अंगूरी भाभी के चत्रित के चर्चित डायलॉग 'सही पकड़े हैं' से उनके फैसले को जोड़ते हुए लिखना शुरू किया है कि भाभी जी इस बार सही नहीं बल्कि गलत पकड़े हैं। कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं उनके काम की तारीफ करता हूं, लेकिन उनके कांग्रेस में शामिल होने के फैसले को सही नहीं मानता। 

 

बहरहाल, अपने अभियन से लोगों के दिलों पर एक समय राज करने वाली शिल्पा शिंदे अपने राजनीतिक करियर में अब कैसे आगे बढ़ती है ये तो समय बताएगा लेकिन शुरुआती दौर में तो उनके प्रशंसकों ने उनके इस फैसले को सही करार नहीं दिया है।

Todays Beets: