Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जयाप्रदा भाजपा में शामिल , रामपुर सीट पर आजम खान को दे सकती हैं चुनौती

अंग्वाल संवाददाता
जयाप्रदा भाजपा में शामिल , रामपुर सीट पर आजम खान को दे सकती हैं चुनौती

नई दिल्ली । अभिनेत्री जयाप्रदा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। साउथ से अपना फिल्मी और राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली जयाप्रदा पिछले कुछ सालों में समाजवादी पार्टी में ऊंचे पद पर रहीं, लेकिन अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के साथ जुड़कर देशसेवा में काम करने की बात कही। भाजपा नेता भूपेंद्र यादव और अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। जयाप्रदा समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर सीट से दो बार सांसद रही हैं। इस सब के बीच अब खबरें ये भी आ रही है कि वह भाजपा के टिकट पर रामपुर सीट से सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार आजम खान के खिलाफ मैदान में उतर सकती है।

जयाप्रदा ने भाजपा की सदस्या ग्रहण करने के साथ ही कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। जिस तरह से उनकी सोच देश को आगे ले जाने की है, मैं उनके नेतृत्व में उनके साथ काम करना चाहती हूं। उन्होंने भाजपा की सदस्या ग्रहण करने को अपने लिए एक ऐतिहासिक मौका बताया।

असल में भाजपा रामपुर के निवर्तमान सांसद नेपाल सिंह के अस्वस्थ रहने और आयु अधिक होने के कारण उनकी जगह पर किसी और को टिकट दिए जाने पर काफी समय से मंथन चल रहा था। पार्टी के आगे सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को उनके गढ़ में ही घेरने की चुनौती थी। ऐसे में जयाप्रदा के भाजपा में शामिल होने पर अब संभावना जताई जा रही है कि उन्हें आजम खान के सामने रामपुर सीट पर उतारा जा सकता है।


बता दें कि जयाप्रदा 2004 व 2009 में रामपुर से सांसद रह चुकी हैं। दोनों ही बार जया ने कांग्रेस की बेगम नूर बानों को हराया था। वर्ष 1994 में  फिल्म अभिनेता से नेता बने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव उन्हें तेलगु देशम पार्टी में लाए थे। बाद में जया ने रामाराव का साथ छोड़कर तेलगु देशम के चन्द्रबाबू नायडु वाले गुट में शामिल हो गईं। 1996 में जया आन्ध्र प्रदेश से राज्यसभा पहुंची। बाद में वह चन्द्रबाबू से गतिरोध के चलते अमर सिंह के कहने पर समाजवादी पार्टी से जुड़ गई थीं।

 

Todays Beets: