Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रियलिटी शो में बच्चों का 'उत्तेजक डांस' - अभिनय हो बंद , टीवी चैनलों को सूचना प्रसारण मंत्रालय की हिदायत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रियलिटी शो में बच्चों का

नई दिल्ली । टीवी पर आने वाले रियलिटी शो में बच्चों द्वारा डांस - एक्टिंग के साथ ही ऐसे क्रियाकलाप को लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने चिंता जताई है, जिसमें छोटे बच्चों को ऐसे नृत्य करते दिखाया जाता है, जो मूल रूप से फिल्मों और मनोरंजन के अन्‍य लोकप्रिय माध्‍यमों में वयस्कों द्वारा किए जाते हैं। ये अक्सर उत्‍तेजक होने के साथ ही बच्‍चों की उम्र के अनुकूल भी नहीं होते। इस तरह के कृत्य छोटी सी उम्र में बच्चों पर चिंताजनक और बेहत तनावपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं। इस मुद्दे को लेकर अब मंत्रालय ने सभी चैनलों को हिदायत दी है कि वह डांस या अन्य किसी भी रियलटी शो या ऐसे ही अन्‍य कार्यक्रमों में बच्‍चों को ऐसे गलत तरीकों से पेश न करें, जिससे उनकी छवि खराब होती हो। चैनलों को इस बारे में अधिकतम संयम ,संवेदनशीलता और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

असल में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस बात का संज्ञान लिया है कि कई डांस आधारित रियलिटी टीवी शो में छोटे बच्चों को ऐसे नृत्य करते दिखाया जाता है जो अमूमन फिल्मों और मनोरंजन के अन्‍य माध्‍यमों में वयस्कों द्वारा किए जाते हैं। व्यस्क युवतियों या महिलाओं द्वारा किए जाने वाले डांस में उनकी भाव भंगिमा या अभिनय रियलिटी शो में छोटे बच्चों द्वारा किए जाने पर न केवल बच्चों की छवि खराब होती है , बल्कि यह सब बच्चों की उम्र के अनुकूल भी नहीं होता।

ऐसे में मंत्रालय ने सभी निजी उपग्रह टीवी चैनलों को सलाह देते हुए कहा है कि वह  इस संबंध में केबल टेलीविज़न नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम, 1995 के तहत निर्धारितकार्यक्रम और विज्ञापन संहिताओं में निहित प्रावधानों  और नियमों का पालन करेंगे।  नियमों के अनुसार, टीवी पर कोई भी ऐसा कार्यक्रम नहीं दिखाया जाना चाहिए जो बच्चों की छवि को खराब करता हो। ऐसे कार्यक्रमों में किसी तरह की अभ्रद भाषा और हिसंक दृश्‍यों का प्रयोग भी नहीं होना चाहिए।


 

 

Todays Beets: