Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सैलाब के बाद अब केरल पर ‘रैट फीवर’ का कहर, 15 लोगों की मौत सैंकड़ों में संक्रमण की पुष्टि

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सैलाब के बाद अब केरल पर ‘रैट फीवर’ का कहर, 15 लोगों की मौत सैंकड़ों में संक्रमण की पुष्टि

नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय राज्य केरल को भारी बारिश और सैलाब से निजात तो मिल गई लेकिन अब वहां रैट फीवर या लेप्टोस्पायरोसिस जैसी बीमारी लोगों के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। इस बीमारी की वजह से रविवार को 3 लोगों की मौत हो गई थी अब यह आंकड़ा बढ़कर 15 तक पहुंच गया है। राज्य सरकार की ओर से लोगों को अतिरिक्त निगरानी बरतने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। खबरों के अनुसार इस बीमारी से सबसे ज्यादा असर कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों में देखा जा रहा है। बता दें कि राज्य में पिछले दिनों भारी बारिश और बाढ़ ने काफी तबाही मची थी जिसमें सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी और लाखों बेघर हो गए थे। 

गौरतलब है कि केरल में अब बारिश और बाढ़ का खतरा तो कम हो गया है लेकिन अब वहां रैट फीवर नाम की बीमारी फैल गई है। कोझीकोड और मल्लपुरम जिले में अब तक करीब 15 लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है लोगों को बचाने के लिए सभी तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं। विभाग की ओर से बाढ़ की चपेट में आए लोगों से विशेष निगरानी रखने की अपील की है। 

ये भी पढ़ें - पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


यहां बता दें कि अब तक करीब 350 से ज्यादा लोगों में रैट फीवर नाम की बीमारी का संक्रमण फैलने की खबर है। इनमें से 150 में इसकी पुष्टि हो चुकी है। बताया जा रहा है कि रैट फीवर जानवरों से इंसानों में फैलता है। इस बीमारी की वजह से इंसानों के घाव या कटे हुए जगहों पर संक्रमण तेजी से फैलता है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अफरा-तफरी नहीं मचाने की अपील की जा रही है। 

गौर करने वाली बात है कि स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा है कि विभाग की ओर से सभी तरह के एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रत्येक अस्पताल में सभी जरूरी दवाओं का भंडार है। मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। लोगों में फली बीमारी के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अपने इलाज के सिलसिले में अमेरिका रवाना हो चुके हैं। खबरों के अनुसार वे 3 सप्ताह के बाद वापस लौटेंगे।   

Todays Beets: