Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिकी विदेश मंत्री अगले हफ्ते आएंगे भारत, दौरे से पहले चीन और पाकिस्तान को लगाई लताड़ 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिकी विदेश मंत्री अगले हफ्ते आएंगे भारत, दौरे से पहले चीन और पाकिस्तान को लगाई लताड़ 

नई दिल्ली।  अमेरिका के विदेश मंत्री ने भारत दौरे से पहले चीन और पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि पूरी दुनिया में जब अस्थितर बढ़ती जा रही है ऐसे में भारत एक भरोसेमंद साझीदार है। अपने भाषण में विदेश मंत्री ने चीन और पाकिस्तान के द्वारा भारत के खिलाफ किए जा रहे गलत कामों की आलोचना करते हुए भारत का समर्थन किया है। भारत दौरे से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

चीन से पड़ोसी देशों को खतरा

गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीन द्वारा भारतीय सीमा में दखल को अन्तरराष्ट्रीय चुनौती बताया है। बता दें कि अगले हफ्ते बतौर विदेश मंत्री टिलरसन भारत का दौरा करेंगे। टिलरसन ने कहा कि भारत और चीन दोनों उभरते हुए देश हैं लेकिन चीन का व्यवहार काफी गैरजिम्मेदाराना रहा है। भारत की तारीफ करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि वह एक ऐसे ढांचे के तहत बतार्व करते हैं जो दूसरे देशों की संप्रभुता की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीन ने जो किया उससे अंतरराष्ट्रीय कानून और सिद्धांतों को चुनौती मिली है जबकि अमेरिका और भारत दोनों ही उसके पक्ष में खड़े रहते हैं। आपको बता दें कि टिलरसन ने चीन के साथ संबंधों को बेहतर करने पर बल दिसया लेकिन उन्होंने कहा कि चीन अगर सिद्धांतों पर आधारित सीमा को चुनौती देगा या पड़ोसी देशों की संप्रभुता को खतरे में डालेगा तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा।  


ये भी पढ़ें -महज 3फीट का यह आतंकी बना जैश का नया कमांडर, सेना की नाक में किया दम

दौरे से भारत को फायदा

अमेरिकी विदेश मंत्री के भारत दौरे पर कई महत्वपूर्ण समझौतों पर मुहर लगने की संभावना है जिसमें द्विपक्षीय वाणिज्यिक एवं रक्षा सहयोग के मामले पर सहमति बन सकती है। अमेरिका के प्रस्तावों में मानवरहित विमान, विमान वाहक प्रौद्योगिकी, एफ-18 और एफ-16 आदि शामिल हैं। 

Todays Beets: