Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

 LIVE- हार्ट अटैक से नहीं समाज की भलाई में जाएगी मेरी जान, जब तक शरीर में जान है आंदोलन करते रहेंगे: अन्ना हजारे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
 LIVE- हार्ट अटैक से नहीं समाज की भलाई में जाएगी मेरी जान, जब तक शरीर में जान है आंदोलन करते रहेंगे: अन्ना हजारे

 नई दिल्ली । देश में एक बड़े आंदोलन की आधारशीला रखकर राजनीति में व्यापक परिवर्तन की मुहिम छेड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले समाजसेवी अन्‍ना हजारे शुक्रवार से एक बार फिर अनशन कर रहे हैं। अन्‍ना हजारे ने एक बार फिर रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। उनकी प्रमुख मांगों में आज भी वहीं पुरानी लोकपाल विधेयक को पारित कराने की मांग शामिल है। हड़ताल के दौरान उन्होंने कहा कि आज लोग हार्ट अटैक से मर रहे हैं, लेकिन मेरे लिए बेहतर होगा कि मेरी जान समाज की भलाई के लिए जाएगी। लोकपाल विधेयक समेत 6 अन्‍य मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे अन्ना ने कहा- मैंने सरकार को 42 बार पत्र लिखा. मगर सरकार ने नहीं सुनी. अंत में मुझे अनशन पर बैठना पड़ा।

अन्‍ना हजारे ने अनशन की शुरुआत से पहले केंद्र सरकार को संबोधित करते हुए कहा-  प्रदर्शनकारियों को दिल्‍ली लेकर आ रही ट्रेन आपने रद्द कर दी। आप उन्‍हें हिंसा की ओर धकेलना चाहते हैं। मेरे लिए भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मैंने सरकार को कई पत्र लिखे और कहा था कि मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए। आपकी सुरक्षा मुझे बचा नहीं सकती. सरकार का धूर्त रवैया सही नहीं है। 

ये भी पढ़ें- केरल के सीएम ने आरएसएस पर लगाए गंभीर आरोप, बाबा रामदेव उतरे स्वयं सेवक संघ के समर्थन में

इससे पहले अन्ना सुबह राजघाट पहुंचे और महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही प्रार्थना की। प्रार्थना करने के बाद अन्‍ना हजारे शहीदी पार्क पहुंचे। खास बात ये रही की अन्न की इस भूख हड़ताल कार्यक्रम में शिरकत करने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एवं कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त एन संतोष हेगड़े भी रामलीला मैदान पहुंचे। अन्‍ना ने भूख हड़ताल की शुरुआत से पहले मंच से तिरंगा लहराया. इसके बाद अनिश्‍चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत हो गई।

ये भी पढ़ें- यूपी राज्यसभा चुनाव Live- भाजपा की बड़ी चाल, अपने दो विधायकों से वोटिंग नहीं करवाकर अपने पक्ष में किए समीकरण

ये हैं अन्‍ना हजारे की 7 मांगें

1. लोकपाल विधेयक पारित हो और लोकपाल कानून तुरंत लागू किया जाए।


2-  लोकपाल कानून को कमजोर करने वाली धारा 44 और धारा 63 का संशोधन तुरंत रद्द हो।

3- खेती पर निर्भर 60 साल से ऊपर उम्र वाले किसानों को प्रतिमाह 5 हजार रुपए पेंशन।

4. कृषि मूल्य आयोग को संवैधानिक दर्जा तथा सम्पूर्ण स्वायत्तता मिले।

5. किसानों के कृषि उपज की लागत के आधार पर डेढ़ गुना ज्‍यादा दाम मिले।

6.  चुनाव सुधार के लिए सही निर्णय लिया जाए।

7. हर राज्य में सक्षम लोकायुक्त की नियुक्‍त किया जाए। 

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेत्री ने किया खुलासा - महत्वकांक्षी मां जबरन करवाती थी फिल्मों में काम, 6 वर्ष में हुआ रेप

Todays Beets: