Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में उठी पाक से आजादी की मांग, सिंधी संगठन ने किया प्रदर्शन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में उठी पाक से  आजादी की मांग, सिंधी संगठन ने किया प्रदर्शन

इस्लामाबाद।

पाकिस्तान के हैदराबाद में सिंध प्रांत के लिए आजादी की मांग करते हुए सैकड़ों सिंधियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सिंधी संगठन जीय सिंध मुत्ताहिदा महाज (जेएसएमएम) के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और पाक के खिलाफ अपना विरोध जताया।  जेएसएमएम ने इस प्रदर्शन के जरिए पाकिस्तानी सेना और इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) विंग के द्वारा पकड़े गए सिंधी राजनीतिक कार्यकर्ताओं की रिहाई की भी मांग की।

ये भी पढ़ें—  सेना ने की पाकिस्तान की ओर से जम्मू—कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, चार को घेरा

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने संयुक्त राष्ट्र से सिंध पर पाकिस्तान के अत्याचारों को नोटिस करने की मांग की है। इस प्रदर्शन में महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने भाग लिया। बता दें कि जेएसएमएम कार्यकर्ता सिंध विश्वविद्यालय (ओल्ड कैम्पस) से जिला प्रेस क्लब हैदराबाद में भारी रैली लेकर आए। प्रदर्शनकर्ताओं ने बैनर और तख्ते के साथ सिंध के लिए पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की। पाकिस्तानी कब्जे, शोषण और क्रूरता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने सिंधी स्वतंत्रता कार्यकर्ताओं की हत्याओं पर अधिकारियों से सवाल किया।


ये भी पढ़ें— सेना को मिली बड़ी सफलता, अमरनाथ यात्रा आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकी किए ढेर

जेएसएमएम अध्यक्ष शफी बर्फट ने कार्यकर्ताओं के ऊपर अत्याचार की निंदा की। जेएसएमएम के अध्यक्ष ने प्रदर्शनकारियों पर हुए बल प्रयोग की निंदा करते हुए कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सिंधी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सताया जा रहा है। अपहरण कर लिया जाता है या उन्हें गायब कर मार दिया जाता है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ, अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, भारत सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान के अत्याचारों पर तत्काल नोटिस लेने और सिंध की स्वतंत्रता का समर्थन करने की अपील की है।

 

 

Todays Beets: