Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कड़वाहट भुला केजरीवाल की डिनर पार्टी में शामिल हुए जेटली, कांग्रेस का बिगड़ा जायका-कहा-बदले-बदले सरकार नजर आते हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कड़वाहट भुला केजरीवाल की डिनर पार्टी में शामिल हुए जेटली, कांग्रेस का बिगड़ा जायका-कहा-बदले-बदले सरकार नजर आते हैं

नई दिल्ली । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा गुरुवार को आयोजित एक डिनर काफी सुर्खियों में है। इस डिनर पार्टी में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली भी शामिल हुए। दोनों ने पास-पास बैठकर बातचीत की। बीच बीच में ठहाके लगे, राजनीतिक गतिरोध के बावजूद दोनों के चेहरों पर मुस्कराहट नजर आई, लेकिन इस समारोह के फोटो सार्वजनिक होने पर कांग्रेस की भौंहे तन गई हैं। कांग्रेसी नेता अजय माकन ने इस डिनर पर तंज कसते हुए कहा है कि बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं। इन फोटो के बाद बयानों का दौर शुरू हो गया है, हालांकि पिछले दिनों मानहानी के केस के मामले में केजरीवाल और जेटली के बीच सामने आई तनातनी के बीच इस तरह के फोटो पर सोशल मीडिया में लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में GST काउंसिल की बैठक थी। इस बैठक के देर शाम तक चलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने काउंसिल के सभी सदस्यों के लिए एक डिनर का आयोजन किया था। काउंसिल की बैठक खत्म होने के बाद जब राज्यों के वित्तमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी विज्ञान भवन से बाहर निकले तो पत्रकारों ने उन्हें घेरकर सवाल-जवाब शुरू कर दिए। इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और दिल्ली के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने अन्य राज्यों के वित्तमंत्रियों से कुछ कहा और अधिकारियों को निर्देश देते हुए वहां से जाने लगे। 

GST काउंसिल की बैठक खत्म होने के बाद आयोजित डिनर की मेजबानी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री आयोजन स्थल पर मौजूद थे तो सिसोदिया सभी मेहमानों को लाने के काम में जुटे थे। बैठक के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री घर जाने के लिए निकले तो सिसोदिया ने उनसे भी डिनर में शामिल होने का अनुरोध किया। इस पर जेटली तैयार हो गए और मनीष सिसोदिया के साथ डिनर पार्टी में शामिल हुए, जहां सभी राज्यों के वित्तमंत्री समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे। 

जेटली द्वारा मानहानी विवाद को लेकर केजरीवाल को कोर्ट में घसीटनें की घटना के बाद अरुण जेटली के उनकी डिनर पार्टी में पहुंचने से जहां कई लोग चौंक गए वहीं कई लोग इससे काफी प्रसन्न दिखे। इस पार्टी की कुछ तस्वीरें आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडर पर पोस्ट की गई, जिसमें जेटली और केजरीवाल बिल्कुल पास में बैठे हैं। सर्द मौसम से बचने के लिए जेटली एक सुनहरे रंग की शॉल ओढ़ी हुई है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि उन्होंने केजरीवाल से बात तो बहुत कम की लेकिन दोनों के चेहरे पर मुस्कराहट दिख रही थी। 

बता दें कि पूर्व में वित्तमंत्री ने सीएम केजरीवाल समेत आप नेता आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है। आप के नेताओं ने DDCA में अरुण जेटली के अध्यक्ष रहने के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिस पर अरुण जेटली ने 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया।

Todays Beets: