Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नोएडा नमाज मामले में ओवैसी का योगी पर निशाना, कहा- कांवड़ियों पर तो फूल बरसाओ लेकिन नमाज पढ़ी तो शांति भंग!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नोएडा नमाज मामले में ओवैसी का योगी पर निशाना, कहा- कांवड़ियों पर तो फूल बरसाओ लेकिन नमाज पढ़ी तो शांति भंग!

नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर 58 के एक पार्क में जुमे की नमाज पढ़ने का मामले पर अब राजनीति भी तेज हो गई है। पार्क में नमाज अदा करने से रोकने के नोटिस पर बुधवार को एआईएमआईएम के नेता असदउद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार कांवड़ियों पर तो फूल बरसाती है लेकिन सिर्फ जुमे की नमाज अदा करने पर कानून व्यवस्था की दिक्कत हो जाती है। बता दें मंगलवार को नोएडा पुलिस ने लोगों की शिकायत के बाद पार्क में नमाज पढ़ने से रोक दिया था और वहां एक नोटिस भी चस्पा कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि पार्क में किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि करने पर मनाही है।

गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर 58 एक औद्योगिक क्षेत्र है और यहां काम करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग नोएडा अथाॅरिटी के एक पार्क में जुमे की नमाज अदा करते थे। शुरुआत में 10 लोग आते थे लेकिन अब वहां सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम नमाज अदा करने आने लगे। इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की। लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नोएडा के एसएसपी अजयपाल शर्मा ने पार्क में नमाज न पढ़ने के आदेश जारी कर दिए थे। इसके साथ ही कंपनियों को कर्मचारियों के नमाज पढ़ने के लिए जगह मुहैया कराने के भी निर्देश दिए थे। 

ये भी पढ़ें- अब राजग के अपना दल ने भी तरेरी आंखें, यूपी में उचित सम्मान न मिलने से नाराज


बताया जा रहा है कि नमाज पढ़ने वालों का कहना है कि उन्होंने पार्क में नमाज अदा करने के लिए मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें अनुमति नहंी दी गई थी। अब पुलिस के द्वारा मना करने पर राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में कूदते हुए एआईएमआईएम के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘आप कांवड़ियों पर तो फूल बरसाते हैं लेकिन मुसलमानों ने पार्क में नमाज पढ़ ली तो कानून व्यवस्था की दिक्कत आ जाती है, ये तो बिल्कुल वैसा ही हुआ कि आप कुछ भी कर लो, गलती आपकी ही है’।

 

Todays Beets: