Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PAK पीएम इमरान खान का स्वागत किया बीजिंग की डिप्टी मेयर ने , भड़के पाकिस्तानी बोले- भिखारियों के पास विकल्प नहीं होते

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PAK पीएम इमरान खान का स्वागत किया बीजिंग की डिप्टी मेयर ने , भड़के पाकिस्तानी बोले- भिखारियों के पास विकल्प नहीं होते

नई दिल्ली । पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान बीजिंग में आयोजित वेल्ट एंड रोड समिट में शिरकत करने के लिए अपने चार दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे , लेकिन बीजिंग में उनका जिस तरह स्वागत हुआ, उसे लेकर पाकिस्तान के लोगों का गुस्सा चरम पर है । असल में पाकिस्तानी पीएम का स्वागत बीजिंग की म्यूनिसिपल कमेटी की डिप्टी सेक्रेट्री जनरल ली लिफेंग ने किया । चीन को अपना जिगरी दोस्त कहने वाले इमरान के स्वागत के लिए किसी बड़े अधिकारी या नेता के नहीं पहुंचने पर अब पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है ।

असल में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने इस चार दिवसीय दौरे पर जाने से पहले कहा, चीन हमारा सबसे करीबी दोस्त है और हमारा भाई है। मैं अपने अच्छे दोस्त राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिए उत्सुक हूं । इसके बाद पाकिस्तानी पीएम और उनके साथ पाकिस्तान में चीनी राजदूत याओ जिंग और चीन में पाकिस्तानी राजदूत मसूद खालिद भी एयरपोर्ट पहुंचे । इस दौरान खुद इमरान खान भी यह देखकर सन्न रह गए कि उनका स्वागत करने के लिए चीन सरकार का न तो कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद था न ही सरकार का कोई प्रतिनिधि ।

 

इस दौरान उनका स्वागत बीजिंग की म्यूनिसिपल कमेटी की डिप्टी सेक्रेट्री जनरल ली लिफेंग ने किया । पाकिस्तानी पीएम के साथ कार्यक्रम में शामिल होने रेलमंत्री राशिद अहमद, जलमंत्री मोहम्मद फैसल वावडा, वित्तीय सलाहकार डॉ. अब्दुल हाफिज शेख समेत कई मंत्री भी चीन के दौरे पर पहुंचे हैं । इस सब के बीच जहां पाकिस्तानी पीएम इमरान खान चीन से अपनी दोस्ती के गुणगान करते नहीं थक रहे थे, वहीं चीन पहुंचने पर उनके स्वागत से जहां इमरान को धक्का लगा है , वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी छवि भी खराब हुई है ।

 

इस सब के बीच सोशल मीडिया में उनके स्वागत की फोटो को लेकर कई कमेंट किए जा रहे हैं। मोहम्मद फैजल नाम के एक यूजर लिखते हैं कि नया पाकिस्तान किस हाल में है, इसकी तस्वीर चीन ने दिखा दी है । उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने कोई बड़ा चीन का अफसर नहीं आया, जबकि चीन में पाकिस्तान दूतावास के स्टाफ ने ही इमरान खान का स्वागत किया ।

इसी क्रम में पाकिस्तान की एक पत्रकार ने गुस्से भरे अंदाज में लिखा, नया पाकिस्तान बनने के बाद हमारे साथ दुनिया कैसा सलूक कर रही है । ना कोई मंत्री, ना गवर्नर और ना ही कोई शीर्ष चीनी अधिकारी। बीजिंग म्युनिसिपल कमिटी की डेप्युटी मेयर ने उनका स्वागत किया.

मोहसीन खान ने लिखा - इमरान खान को बीजिंग म्यूनिसिपल कमेटी की डिप्टी मेयर ने रिसीव किया। चीन! हम इससे ज्यादा कुछ सोच भी नहीं रहे थे। आखिर भिखारियों के पास कोई विकल्प जो नहीं होता ।

 

 

 

Todays Beets: