Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ट्रंप के मेड इन अमेरिका अभियान को बड़ा झटका, 11 सीईओ के इस्तीफे के बाद दो परामर्श परिषदें निरस्त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ट्रंप के मेड इन अमेरिका अभियान को बड़ा झटका, 11 सीईओ के इस्तीफे के बाद दो परामर्श परिषदें निरस्त

वाशिंगटन । अमेरिका में अपने लोगों के हितों को साधने के लिए ट्रंप प्रशासन के 'मेक इन अमेरिका ' अभियान को भारी झटका लगा है। हाल में ट्रंप द्वारा अपने इस अभियान के मद्देनजर कुछ अहम परिषद बनाई थीं। अब खबर है कि 11 सीईओ ने ऐसी दो परामर्श परिषदों से इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि शेर्लोट्स्विले में की गई हिंसा पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अस्पष्ट प्रतिक्रिया से नाराज इन मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने इस्तीफे दिए हैं, जिसके बाद ट्रंप ने अपनी दो व्यापार सलाहकार परिषदों को निरस्त कर दिया है। 

बता दें कि मेक इन इंडिया अभियान से जुड़े मर्क के कैनेथ फ्रेजिएर, इंटेल के ब्रायन क्रुजानिक, अंडर आर्मर के केविन प्लेंक व अमेरिकन फेडरेशन अफ लेबर एंड कांग्रेस आफ इंडस्ट्रीयल आर्गेनाइजेशंस एएफएल सीआईओ के अध्यक्ष रिचर्ड ट्रूमका ने ट्रंप प्रशासन द्वारा गठित परिषदों से इस्तीफा दे दिया है। इस सब के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा चूंकि मैं अपने लोगों के हितों के मद्देनजर 'मेक इन अमेरिका' पर जोर दे रहा था, इसलिए कुछ सीईओ शर्मिंदगी के चलते उनकी सलाहकार परिषदों से हट गए हैं।  


अपनी बातों को ट्रंप ने एक ट्वीट के जरिए लोगों के सामने रखा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, मैनुफैक्चरिंग काउंसिल और स्ट्रैटेजी एंड पॉलिसी फोरम के कारोबारी लोगों पर दबाव डालने के बजाए , मैं दोनों परिषदों को ही निरस्त कर रहा हूं । आप सबका शुक्रिया। 

बता दें कि ट्रंप ने मैनुफैक्चरिंग एडवाइजरी काउंसिल की स्थापना इसी साल जनवरी में शपथ ग्रहण के बाद की थी। हालांकि अपने निर्वाचन के बाद ही उन्होंने एक 16 सदस्यीय स्ट्रैटेजिक एंड पॉलिसी फोरम की स्थापना कर दी थी। 

Todays Beets: