Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कपिल सिब्बल Double roll में , सुबह अनिल अंबानी को राफेल सौदे पर घेरा, दोपहर में उनकी कंपनी की ओर से कोर्ट में खड़े हो गए

अंग्वाल संवाददाता
कपिल सिब्बल Double roll में , सुबह अनिल अंबानी को राफेल सौदे पर घेरा, दोपहर में उनकी कंपनी की ओर से कोर्ट में खड़े हो गए

नई दिल्ली । राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उद्योगपति अनिल अंबानी के लिए बिचोलिए की भूमिका निभाने का आरोप लगाया था। इस सब के बीच अब भाजपा ने आरोप लगाया है कि असल में अनिल अंबानी के रिश्ते कांग्रेस के साथ हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि अनिल अंबानी की कंपनी के केस कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल द्वारा लड़ना, इस बात को सिद्ध करता है। भाजपा ने यह आरोप ऐसे समय में लगाए हैं जब कपिल सिब्बल मंगलवार को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। 

बता दें कि एरिक्सन इंडिया ने रिलायंस कम्युनिकेशन्स लिमिटेड (आरकॉम) के चेयरमैन अनिल अंबानी एवं अन्य के खिलाफ 550 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान नहीं करने को लेकर मामला दायर किया था। इस मामले को लेकर कांग्रेसी नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल मंगलवार को अनिल अंबानी की कंपनी की ओर से कोर्ट में पेश हुए। 

हालांकि इस दौरान कपिल सिब्बल का दोहरा नजरिया सामने आया। मंगलवार सुबह कबिल सिब्बल ने एक ट्वीट करते हुए राफेल विमान सौदे पर पहले अनिल अंबानी को लाभ मिलने की बात कहते हुए उन्हें घेरा, लेकिन बाद में अनिल अंबानी की कंपनी की तरह से ही एरिक्सन मामले में कोर्ट में पेश हुए। 


इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा प्रवक्ता जीवी एल नरसिम्हा राव ने सिब्बल को घेरा। उन्होंने कपिल सिब्बल को सुबह राफेल सौदे पर घेरने और दोपहर में उनकी कंपनी के लिए कोर्ट में खड़े होने पर आड़े हाथों लिया। वह बोले कहा, राहुल गांधी और कांग्रेस राफेल विमान सौदे को लेकर लगातार दुष्प्रचार कर रही है। हालांकि आलम यह है कि अनिल अंबानी की कंपनी जिसपर कांग्रेसी राफेल सौदे में लाभ पहुंचाने के आरोप लगा रहे हैं, उसे मोदी सरकार में नहीं बल्कि काग्रेंस की सरकार में अनुचित लाभ हुआ। 

 

Todays Beets: