Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - भाजपा का संकल्प पत्र जारी , नए भारत के निर्माण को 72 संकल्प , अब सभी किसानों को मिलेंगे 6 हजार, राममंदिर भी अहम मुद्दा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - भाजपा का संकल्प पत्र जारी , नए भारत के निर्माण को 72 संकल्प , अब सभी किसानों को मिलेंगे 6 हजार, राममंदिर भी अहम मुद्दा

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी किया । केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि हमने अपने नीतियां बनाने में करोड़ों लोगों की राय ली । उन्होंने कहा कि हमने अपने संकल्पपत्र में 72 संकल्प लिए हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि राष्ट्रवाद के प्रति भाजपा की पूरी प्रतिबद्धता है। वहीं आतंकवाद के खिलाफ भाजपा की जीरो टॉलरेंस की प्रतिबद्धता जारी रहेगी । इसी क्रम में उन्होंने रोहिंग्या मुलसमानों के मुद्दे को छेड़ते हुए भारत में अवैध घुसपैठ का भी कड़ा विरोध जारी रखने की बात कही । उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ भाजपा की सरकार कोई समझोता नहीं करेगी । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सरकार गठन के साथ ही कहा था कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का फैसला लिया था, उस ओर सरकार काम कर रही है । वहीं उन्होंने रामं मंदिर मुद्दे पर भी भाजपा का संकल्प रखते हुए कहा कि राम मंदिर बनवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । सौहादपूर्ण माहौल में देश में राम मंदिर बनाया जाएगा । वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आप हमें एक बार फिर से मौका दें, हम आपको निर्णायक, पारदर्शी और संवेदनशील सरकार देने का वादा करते हैं । हम लोगों के सोचने का स्तर बदल है. 2014 से 2019 तक हमने आपकी अपेक्षाओं को अनुरूप काम किया है। - देश की सुरक्षा को लेकर हमने कड़े कदम उठाए, आज कोई भारत को हल्के में नहीं ले सकता है।

पीएम नरेंद्र मोदी , भाजपा अध्यक्ष अमित शाह , केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह , सुषमा स्वराज , अरुण जेटली समेत कई अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया । इस दौरान राजनाथ सिंह ने घोषाणापत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 2014 में यूपीए के शासन के बाद देश के विकास को पुनः पटरी पर लाना चुनौती का काम था, हमारे पीएम ने इसे किया। हम नए भारत की तरफ कदम बढ़ा रहे है, मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर बढ़ा है।  राजनाथ सिंह ने कहा कि 2009 में मुझे संकल्प समिति की जिम्मेदारी दी गई थी। हमने इसमें देश के सभी वर्गों के साथ संवाद के बाद यह दस्तावेज आपके सामने रखा है ।

वहीं इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा भाजपा ने पिछले 5 साल में 60 किमी हाईवे बनाए. 5 साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ । पिछले पांच सालों में हमने गरीबों को सुविधाएं देने का सफल प्रयास किया है, बिजली, शौचालय, गैस, आवास, स्वास्थ्य योजना का लाभ मिला है।  5 साल के अंदर हमने 50 करोड़ गरीबों को उठाने का प्रयास मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि 2014 से 2019 की यात्रा के पांच साल स्वर्ण अंकों से अंकित करने होंगे । 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें नंबर पर थी, आज हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और तेजी से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अग्रसर हैं।

इस दौरान केंद्रीय विदेश मंत्री ने कहा कि कृपया हमारे और अन्य दलों के घोषणापत्र के शीर्षक पर ध्यान दें। वे सभी अपना घोषणापत्र जारी कर रहे हैं और हम संकल्प पत्र , क्योंकि हम इन कामों के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं विदेशों में अपने देश में हो रहे काम और विकास की गति के बारे में बताती हूं तो वो चौंक जाते हैं।

 

संकल्प पत्र में किन बिंदुओ पर रहेगा ध्यान

किसानों के लिए 60 वर्ष के पास पेंशन की योजना

अवैध घुसपैठ को पूरी तरह रोकने के लिए प्रतिबद्ध

राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाया जाएगा

राम मंदिर बनाने के लिए सभी विकल्प तलाशेंगे , सौहार्दपूर्ण माहौल में राममंदिर बनाया जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड से 1 लाख की निकासी पर कोई ब्याज नहीं

2022 तक किसानों की आय दो गुना की जाएगी


25 लाख करोड़ रुपये ग्रामीण इलाकों पर खर्च किए जाएंगे

-धारा 35ए हटाने की कोशिश करेंगे

2025 तक देश में रेल की पटरियों को ब्रॉड गैज में बदलेंगे

निर्यात दोगुना करने की दिशा में काम होगा

5 किलोमीटर के दायरे में बैंक सुविधाएं देने की योजना

तीन तलाक पर कानून बनाकर ही दम लेंगे

2022 तक गंगा को पूरी तरह साफ करके ही दम लेंगे

 

 

 

 

 

Todays Beets: