Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बागी भाजपा सासंद उदित राज ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा , राहुल गांधी ने किया स्वागत

अंग्वाल संवाददाता
बागी भाजपा सासंद उदित राज ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा , राहुल गांधी ने किया स्वागत

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने से नाराज दिल्ली से भाजपा सांसद उदित राज ने 'कमल' को छोड़कर अपने हाथ से कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया है । बुधवार को वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए । पिछली बार मोदी लहर में दिल्ली की उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाए गए उदित राज ने जीत दर्ज की थी , लेकिन इस बार उन्हें इस सीट पर टिकट न देते हुए भाजपा ने सूफी गायक हंस राज हंस को पार्टी का उम्मीदवार बनाया था, जिसपर उदित राज ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी थी, जिसके बाद शाम को पार्टी ने उन्हें मना लिया था, लेकिन उन्होंने रात बीतने के बाद बुधवार सुबह कांग्रेस का दामन थाम लिया ।

बता दें कि दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से भाजपा सांसद उदित राज ने अपना टिकट कटने की खबर लगने पर पार्टी को चेतावनी दी थी कि अगर उनका टिकट काटा गया तो वह पार्टी छोड़ देंगे । मंगलवार सुबह उन्हें जैसे ही पता चला कि उनका टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह हंस राज हंस को इस सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है । उदित राज ने अपने ट्वीट हैंडल से चौकीदार शब्द हटा दिया था । लेकिन शाम 4 बजे के करीब भाजपा नेताओं ने जब उन्हें मना लिया तो उन्होंने फिर से अपने ट्वीटर अंकाउट पर चौकीदार उदित राज लिख दिया था ।

उदित राज ने 22 अप्रैल को ट्वीट कर लिखा था कि अमित शाह, अरुण जेटली समेत कई नेताओं से बातचीत की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही है. उदित राज ने यह भी लिखा था कि वह उम्मीद करते हैं कि बीजेपी दलितों को धोखा नहीं देगी । लेकिन भाजपा ने बुधवार को उनका टिकट काट दिया था । इसके बाद वह बोले थे कि उनकी अरविंद केजरीवाल से बात हुई है, जिन्होंने कहा था भाजपा उन्हें टिकट नहीं देगी। इसके अलावा उदित राज ने यह भी बताया था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार संसद में उनसे कहा था कि वो गलत पार्टी में है।

 


 

 

 

Todays Beets: