Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ये देश का सौभाग्य की हमें 15 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री मोदी मिले, अब राहुल गांधी हमारी तारीफ थोड़े की करेंगे - अमित शाह

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ये देश का सौभाग्य की हमें 15 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री मोदी मिले, अब राहुल गांधी हमारी तारीफ थोड़े की करेंगे - अमित शाह

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर अपनी पार्टी का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने पेश करने आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों और किसानों को समर्पित सरकार है । इस दौरान विपक्ष समते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमलों पर अमित शाह ने कहा कि मोदी के शासनकाल में पारदर्शी सरकार बनी है। हमारी सरकार हर मोर्च पर सफल साबित हुई है। इसके बावजूद विपक्षी नेता हमारी सरकार में खामियां खोजते रहते हैं, जो उन्हें मिलते नहीं। अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हमारे काम का तो बखान करेंगे नहीं। वह विपक्ष के नेता हैं तो हमारे काम में खामियां ही खोजते रहते हैं। जबकि सच यह है कि कांग्रेस के शासनकाल में दलितों पर अत्याचार हुआ है। जबकि हमने सबका साथ - सबका विकास का लक्ष्य पूरा किया । हालांकि इस दौरान उन्होंने पुरी से खुद के चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज किया।

2019 में भी आएगी भाजपा सरकार 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश में मोदी सरकार के कामकाज से लोग खुश हैं। लोगों को एक पारदर्शी सरकार मिली है, जिसका लोगों को आभास हो गया है। हम बता देना चाहते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनावों में भी मोदी की सरकार बनेगी। हमारी सरकार का एजेंडा केंद्र में एक स्थिर सरकार देना है। हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है। ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हमें 15 घंटे काम करने वाला पीएम मिला है।

परिवारवाद-जातिवाद की राजनीति खत्म

इस दौरान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद से देश में परिवारवाद जातिवाद की राजनीति खत्म हो गई है। इसके चलते कांग्रेस समेत परिवार वाद वाले राजनीतिक दल काफी विचलित हो गए हैं। 

 

पेट्रोल के मुद्दे पर योजना के साथ आएंगे

इस दौरान जब पत्रकारों ने हाल के दिनों में पेट्रोल - डीजल के आसमान छूते दामों को लेकर सवाल किए तो अमित शाह ने कहा कि हम इस इस मुद्दे पर एक योजना के साथ जनता के बीच आएंगे। हालांकि इस दौरान अमित शाह पेट्रोल के दाम कम करने के बारे में कोई ठोस आश्वासन भी नहीं दे पाए। 

हर गांव में बिजली पहुंचाई

अमित शाह ने इस दौरान कहा कि मोदी सरकार ने अपनी योजनाओं को काफी हद तक पूरा किया है। हमने हर गांव तक बिजली पहुंचाई है। हम अपने कार्यकाल के दौरान करीब 1 करोड़ ऐसे घरों में बिजली पहुंचाई जहां आजादी के इतने सालों बाद तक वहां के लोग बिजली से महरूम थे। 

Todays Beets: