Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पकाएगी ‘समरसता खिचड़ी’, पिछड़ों को साधने की कोशिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पकाएगी ‘समरसता खिचड़ी’, पिछड़ों को साधने की कोशिश

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने वोटरों को लुभाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इसके लिए दलितों और पिछड़ी जातियों पर खासतौर से ध्यान दिया जा रहा है। भाजपा रविवार को अपने अध्यक्ष अमित शाह की प्रस्तावित रैली में ‘समरसता खिचड़ी’ बनाने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि करीब 3000 किलो खिचड़ी बनाकर पार्टी विश्व रिकाॅर्ड बनाने के साथ विशेष वर्ग के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि यह खिचड़ी अनुसूचित जाति के 2 लाख मतदाताओं के घरों से जुटाए गए चावल और दाल से बनेगी। 

गौरतलब है कि पार्टी की ओर से खिचड़ी बनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। समरसता खिचड़ी के लिए करीब 2 लाख से ज्यादा अनुसूचित जाति के परिवारों से खिचड़ी की सामग्री जुटाई गई है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल गिराहा ने बताया कि रामलीला मैदान में होने वाली भीम महासंगम की समरसता खिचड़ी के लिए हम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के भी संपर्क में है। गिराहा ने कहा कि पहले ही खिचड़ी बनाने का रिकॉर्ड बना चुके मोहन और उनकी टीम को समरसता खिचड़ी पकाने के लिए बुलाया गया है।


ये भी पढ़ें - सभी मुद्दों पर खुलकर बोले पीएम, कहा-कांग्रेस अध्यक्ष को बोलने की बीमारी

आपको बता दें कि इतनी बड़ी मात्रा में खिचड़ी बनाने के लिए 20 फीट व्यास और 6 फीट गहरा बर्तन मंगाया गया है। सूत्रों के अनुसार इस रैली में 50 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है।  खिचड़ी के साथ संकल्प पत्र भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता लगभग 14 लाख लोगों से संपर्क कर रहे हैं। यह पत्र रैली में उपस्थित होने वाले मुख्य अतिथि को सौंपे जाएंगे।  सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर और खाद्य और प्रसंस्करण मंत्रालय ने 918.8 किलो की खिचड़ी बनाई थी।  नवंबर 2017 के वर्ल्ड फूड फेस्टिवल में यह खिचड़ी बनाई गई थी। 

Todays Beets: