Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'सेल्फी समारोह' में तब्दील हुआ भाजपा का कार्यक्रम, अटलजी के अस्थि कलश के साथ फोटो लेने की मची होड़

अंग्वाल संवाददाता

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के पुराने ऑफिस में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पार्टी ने देशभर के अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों को बुलाया था।  समारोह में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश इन सभी प्रदेश अध्यक्षों को सौंपे गए। इन प्रदेश अध्यक्षों को ये कलश अपने प्रदेशों में ले जाकर वहां कलश यात्रा के साथ शोक सभा का आयोजन करना है। लेकिन समारोह में एक समय ये समारोह सेल्फी समारोह में तब्दील हो गया। विभिन्न प्रदेशों से आए भाजपा के पदाधिकारी अटलजी के अस्थि कलशों के साथ सेल्फी लेने की ऐसी होड़ में शामिल हो गए कि कुछ देर के लिए वहां अव्यवस्था नजर आई। हालांकि तब तक कार्यक्रम संपन्न हो चुका था। लेकिन हर कोई इन अस्थि कलश के साथ सेल्फी लेने की होड़ में दिखा। 

मंच पर चढ़ गए कार्यकर्ता

असल में भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति लोगों का सम्मान देखते हुए उनके अस्थि कलश को हर राज्य में प्रवाहित करने का फैसला लिया है। इसी क्रम में उन्होंने पार्टी के पुराने मुख्यालय यानी 11 अशोक रोड पर एक कार्यक्रम रखा, जिसमें सभी प्रदेश अध्यक्षकों को बुलाया गया। इसके साथ ही यहां कई पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। लेकिन कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता वाजपेयी की फोटो और अनके अस्थि कलश के साथ सेल्फी लेने में जुट गए। आलम ये था कार्यक्रम खत्म होने के बाद कई कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए और फोटो के साथ सेल्फी लेने लगे।

मोदी-अमित शाह ने सौंपे अस्थि कलश

बता दें कि भाजपा की योजना के अनुसार, सभी प्रदेश अध्यक्ष अपने-अपने राज्यों में अस्थि कलश लेकर जाएंगे, जिसके बाद पूरे राज्य में अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। खुद पीएम मोदी समेत भाजपा अध्य़क्ष अमित शाह ने प्रदेश अध्यक्षों को वाजपेयी जी के अस्थि कलश सौंपे। 


 

दिग्गजों ने की कार्यक्रम में शिरकत

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता और दामाद रंजन भट्टाचार्य और भांजे अनु मिश्रा मौजूद थे।

हरिद्वार में हो चुकी अस्थियां प्रवाहित

असल में 19 अगस्त को उत्तराखंड के हरिद्वार में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को प्रवाहित किया गया था। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे थे। 

Todays Beets: