Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण, आरोपी 2 लोग गिरफ्तार, 75 लोगों पर एफआईआर दर्ज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण, आरोपी 2 लोग गिरफ्तार, 75 लोगों पर एफआईआर दर्ज

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में सोमवार को हुई गोकशी की वारदात और इंस्पेक्टर की हत्या के बाद तनावपूर्ण माहौल है। स्थिति को देखते हुए वहां धारा 144 लागू कर दी गई है। खुफिया जानकारी के अनुसार मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और बागपत समेत कई जनपदों में माहौल खराब करने की साजिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। 25 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है वहीं 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर वहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। यूपी सरकार की ओर से शहीद इंस्पेक्टर के परिजन को 40 लाख का मुआवजा और एक व्यक्ति को नौकरी देने का ऐलान किया गया है।  

गौरतलब है कि खुफिया विभाग ने शासन को कई बार पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कई जिलों में गोहत्या को अंजाम देकर माहौल को खराब करने की योजना बनाए जाने की रिपोर्ट भेजी थी इसके बावजूद बुलंदशहर की घटना हो गई। इसका मतलब यह है कि पुलिस की ओर से खुफिया रिपोर्ट पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।  खुफिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2019 के चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी में बवाल कराने की बात कही गई है। 


ये भी पढ़ें - बुलंदशहर में बूचड़खानों को लेकर कोहराम, भीड़ ने ली इंस्पेक्टर की जान, 2 लोग जख्मी

यहां बता दें कि सोमवार को मुस्लिम समुदाय की ‘इज्तमा’ में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। इस दौरान गोकशी की घटना सामने आने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रण करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। ग्रामीणों के द्वारा किए गए पथराव और फायरिंग में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई थी। गुस्साई भीड़ ने थाने पर हमला करने के बाद सड़क पर खड़ी कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल वहां तनावपूर्ण माहौल है और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। 

Todays Beets: